उत्तर प्रदेश (UP News) की योगी सरकार ने 5 जुलाई को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें प्रदेश में ‘हाइब्रिड कारों’ और ‘प्लग इन हाइब्रिड कारों’ पर लगने वाले रजिस्ट्रेशन फीस को शत प्रतिशत माफ करने की घोषणा की है। यह तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है। सरकार के इस फैसले से मारुति, होंडा सिटी सहित हाईब्रिड कार व अन्य वाहन कंपनियों को बड़ी राहत मिली है।

इससे पहले यूपी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों से रोड शुल्क माफ कर दिय था। अब हाइब्रिड वाहनों का रोड टैक्स भी माफ कर दिया। इन कारों को खरीदने पर कम से कम डेढ़ से दो लाख रुपए की बचत होगी। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि प्रदेश में 10 लाख रुपए से कम कीमत वाले चार पहिया वाहनों पर पर 8 प्रतिशत और 10 लाख से ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों पर 10 प्रतिशत रोड टैक्स लगता है।

यह भी पढ़ेंः- साकार हरि का अनसुना किस्सा: सूरजपाल छठीं तो 5वीं कक्षा में थीं प्रेमवती, कर दी गई थी शादी; यहां है ससुराल

इनको होगा फायदा (UP News)  

सरकार के इस नए कदम का सीधा फायदा खरीदारों को तो होगा ही। साथ ही हाइब्रिड कार निर्माता कंपनियों भी लाब होगा। हाइब्रिड कारों में ग्रैंड विटारा और इनविक्टो शामिल है। हालांकि टोयोटा किर्लोस्कर के पास हाइराइडर और इनोवा हाईक्रास है। होंडा कार्स अपनी सिटी सेडान का हाइब्रिड वर्जन बेचती है।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: इस लड़के को 34 दिन में 6 बार सांप ने काटा, मौसी के घर गया तो वहां भी डसा; पढ़ें पूरी खबर

बताते चलें कि प्रदेश में ऑनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन व रोड टैक्स जमा होता है। अब वाहन पोर्टल पर हाइब्रिड वाहनों का रोड टैक्स नहीं जमा होगा।

  • प्लग इन हाइब्रिड वह गाड़ियां होती हैं जिनकी बैट्री बिजली से चार्ज करके गंतव्य तक जाती हैं।
  • वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड में वाहन 50 किलोमीटर तक पेट्रोल से चलेंगी। इस दौरान उनकी बैट्री चार्ज होती रहेगी, जो आगे बैट्री से गंतव्य तक पहुंचाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *