Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। टीम आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा लिखवाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मामला सदर तहसील क्षेत्र के भरसवा गांव का है। गांव निवासी कंचन पासी की जमीन असवार तारापुर में भी है। वह अपनी भूमि की हदबंदी कराना चाह रहे थे। इसके लिए वह कांधी क्षेत्र में तैनात कानूनगो रामशरण सिंह से मिले।
यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: पहले किया कुकर्म ? फिर 9 वर्षीय छात्र को दी दर्दनाक मौत; मौलवी और हाफिज का काला चिट्ठा
रामशरण सिंह ने कंचन को सरकारी गुणा भाग समझाया। इसके बाद उन्हें घुमाते रहे। अंत में हदबंदी के पत्थर गाड़ने के एवज में रकम की मांग की। पीड़ित कंचन के सामने ‘मरता क्या न करता’ कहावत जैसी स्थिति पैदी हो गई।
पीड़ित ने विजिलेंस टीम से की शिकायत (Fatehpur News)
पीड़ित ने पैसे देने की बात स्वीकार कर ली। बात तय होने के बाद पैसा रिसीव करने के लिए एक जगह तय हुई। उधर पीड़ित को रिश्वतखोरी की बात परेशान कर रही थी। उसने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम से कर दी।
यह भी पढ़ेंः- पढ़ें नारायण साकार हरि की पूरी कुंडली: कैसे कांस्टेबल से भोले बाबा बन गए सूरजपाल, 24 वर्ष पहले जा चुके हैं जेल
जानकारी होने के बाद टीम ने अपना जाल बिछा दिया। तय जगह के हिसाब से शुक्रवार को कानूनगो पैसा लेने सहिली चौराहा पहुंचे। जब घूस के पैसे ले रहे थे, टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। उनके पास से सात हजार रुपये की नकदी घूस लेते मिली।
किया गया निलंबित (Fatehpur News)
एसडीएम सदर ने बताया कि प्रयागराज की विजिलेंस टीम ने राजस्व निरीक्षक रामशरण सिंह को घूस लेते पकड़ा है। इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अन्य विभागीय कार्रवाई की जा रही है।