नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपालनारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल

उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras Case) में 2 जून को दर्दनाक घटना घटी। नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग के समापन पर भगदड़ मच गई। इसमें पैरों से कुचलकर 121 लोगों की जान चली गई। अब नेता इसमें भी सियासी नफा नुकसान भांप रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के सिवाय किसी ने भी बाबा के खिलाफ बोलने की हिम्मत न जुटाई।

इस भगदड़ में जिनके अपनों की जान चली गई, वह बाबा को कोस रहे हैं। बाब को पाखंडी बता रहे हैं। बाबा के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। उनके पोस्टरों पर पत्थर फेंकते, तस्वीर पर चप्पल फेंकते वीडियो भी सामने आए। इसके बाद भी सत्ता पक्ष को छोड़िए विपक्ष के किसी नेता ने बाबा के खिलाफ एक शब्द भी न निकाला। नेता इसे भी सियासी चश्में से देख रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- पढ़ें नारायण साकार हरि की पूरी कुंडली: कैसे कांस्टेबल से भोले बाबा बन गए सूरजपाल, 24 वर्ष पहले जा चुके हैं जेल

मायावती को छोड़ किसी ने न दिखाई हिम्मत  (Hathras Case)

हालांकि मायावती ने अपने बयान में कहा कि देश में गरीबों, दलितों व पीड़ितों को अपनी गरीबी व अन्य दुखों को दूर करने के लिए भोले बाबा जैसे बाबाओं के पाखंड और अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए। इसके अलावा सांसद राहुल गांधी हाथरस पहुंचे थे। उन्होंने मृतकों के परिजन मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने भी सिर्फ शासन और प्रशासन की कमी बताई। बाबा पर एक शब्द भी नहीं कहा।

यह भी पढ़ेंः- क्या आपका भी दूधिया काट रहा है उल्लू, दूध के नाम पर पी रहे सफेद पानी, FSSAI ने बताया 1 मिनट में पकड़ें मिलावटी दूध

हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हाथरस पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल में घायलों से मिलकर हाल जाना। घटना के बारे में सीएम ने भी खई बातें कहीं। लेकिन, हादसे के लिए बाबा पर एक शब्द भी नहीं कहा। सपा प्रमुख अखिलेश यादन ने तो सेवादारों की गिरफ्तारी पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने भी बाबा पर कुछ नहीं कहा।

प्रलय लाने का किया था दावा… (Hathras Case)

वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें दावा किया जा रहा है कि सत्संग के दौरान सूरजपाल उर्फ भोले बाबा ने प्रलय लाने की बात कही थी। अनुयायी बाबा को ही भगवान, परमात्मा और ब्रह्मांड का नायक मानते हैं। उन्हें विष्णु का स्वरूप समझते हैं। हालंकि बाबा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्हें शासन व प्रशासन पर भरोसा है।

यह भी पढ़ेंः- सुकन्या योजना: लुट गया खाताधारकों का पैसा, पाई-पाई जोड़कर जमा किया; खाते में शून्य

आश्रम पर धरना देने की चेतावनी (Hathras Case)

आम आदमी पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने बाबा की गिरफ्तारी न होने पर आश्रम में धरना देने की चेतावनी दी है। प्रदेश सचिव कृष्ण गोपाल उपाध्याय ने राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर बाबा की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि बाबा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह केदार नगर स्थित बाबा के आश्रम पर धरना देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *