Fatehpur News; उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में छात्र की हत्या के मामले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस को आशंका है कि हाफिज और मौलवी ने छात्र के साथ कुकर्म भी किया था। डॉक्टर ने इसकी भी स्लाइड बनाई है। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी हत्या की बात कबूल चुके हैं।
इससे पहले एलआईयू प्रभारी सत्यबाला सिंह ने टीम के साथ मदरसे के दस्तावेज खंगाले हैं। मदरसा अवैध तरीके से संचालित हो रहा था। टीम मदरसा बंद कराने की भी रिपोर्ट जिम्मेदारों को भेज सकती है। मामला मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
मुंह में टेप चिपकाया, हाथ-पैर रस्सी से बांधे
गांव निवासी 9 वर्षीय बच्चा थाना क्षेत्र के सौंरा स्थित अनवारूल उलूम रिजविया मदरसे में पढ़ाई करता था। वह 29 जून के गायब हो गया था। 30 जून को मदरसे से कुछ दूरी स्थित कुएं में बोरी में भरी उसकी लाश मिली थी। उसके मुंह में टेप चिपकाया गया था। जबकि हाथ-पैर रस्सी से बांधे गए थे।
यह भी पढ़ेंः- पढ़ें नारायण साकार हरि की पूरी कुंडली: कैसे कांस्टेबल से भोले बाबा बन गए सूरजपाल, 24 वर्ष पहले जा चुके हैं जेल
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मदरसे के हाफिज और मौलवी तो हिरासत में लिया था। पहले तो उन्होंने टहलाया। लेकिन, थोड़ी कड़ाई करने पर उन्होंने जुर्म कबूल लिया। अंदेशा है कि आरोपियों ने हत्या से पहले छात्र के साथ कुकर्म किया था। डॉक्टर की जांच कर रहे हैं।
सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होना आया है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि मुंह में टेप लगे होने के कारण छात्र सांस नहीं ले सका होगा। थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही सारी बातें सामने आएंगी।
यह भी पढ़ेंः- ये कैसा पागलपन: 121 मौतों से भी नहीं लिया सबक, साकार हरि के लिए पुलिस से लड़ने को तैयार…बार-बार टेक रहे माथा
थाने में तीन घंटे बैठाए रखी पुलिस
छात्र के माता-पिता गायब होने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे। यहां उन्हें करीब तीन घंटे तक बैठाए रखा गया। मां ने बताया कि मौलाना व हाफिज ने उन्हें गुमराह किया। कहा कि बेटा कहीं भाग गया है। इस उन्हें भरोसा नहीं हुआ। बताया कि मदरसा संचालक एक बार भी संवेदना जताने नहीं आया। मदरसे में बिहार व बंगाल के मौलाना ही तालीम देने क्यों आते हैं ? इस पर भी सवाल उठाए हैं।