बराती और घरातियों में चले लात-घूंसेबराती और घरातियों में चले लात-घूंसे

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur News) में बुधवार की रात एक बरात में बराती और घरातियों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। बीच बचाव में दूल्हे का भाई भी पिट गया। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया। हालांकि ‘बतकही’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

मामला ललौली थाना क्षेत्र के बस्तापुर स्थित एक गेस्ट हाउस का है। यहां बुधवार की रात समदाबाद निवासी समरजीत की बेटी की शादी थी। बरात कानपुर के रामपुर से आई थी। दूल्हा शंकरदयाल के बेटे अभिषेक थे। बारात शाम को समय पर आ गई।

यह भी पढ़ेंः- पढ़ें नारायण साकार हरि की पूरी कुंडली: कैसे कांस्टेबल से भोले बाबा बन गए सूरजपाल, 24 वर्ष पहले जा चुके हैं जेल

हो रही थी आगवानी ((Fatehpur News))

नाश्ता वगैरह करने के बाद रात करीब 11 बजे आगवानी हो रही थी। बराती डीजे पर डांस करने में मस्त थे। किसी बराती की फरमाइश पर डीजे पर ‘लौंडिया लंदन से लाएंगे…’ गाना बज रहा था। बराती पूरी मदहोशी से डांस कर रहे थे। इसी बीच खलल पड़ गई।

दरअसल किसी घराती ने डीजे पर गाना बदला दिया था। गाना बदलने से बरातियों को गुस्सा आ गए। वह घरातियों से भिड़ गए। बात सम्मान पर आ गई तो घराती भी भूल गए कि ये बराती हैं। दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। फिर क्या था भीड़ लग गई।

यह भी पढ़ेंः- फ्री राशन योजना: अब मोबाइल नंबर से जुड़ेगा राशनकार्ड, फर्जी कार्ड होंगे निरस्त; सरकार ला रही नया नियम

किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी (Fatehpur News)

लोगों ने आव देखा न ताव बीच बचाव करने आए दूल्हे के भाई को भी पीट दिया। हालांकि किसी तरह मामला शांत किया गया। आगे की रस्में पूरी की गईं। बहुआ चौकी प्रभारी सुमित तिवारी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। दोनों पक्षों ने आपस में समौझाता कर लिया है। किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *