हाथरस हादसा: साकार हरि उर्फ भोले बाबा ने तोड़ी चुप्पी, पत्र जारी कर बताया हादसे का जिम्मेदार कौन?

हाथरस हादसा: साकार हरि उर्फ भोले बाबा ने पत्र जारी किया।

यूपी के हाथरस (hathras accident) में साकार विश्व हरि के समागम में भगदड़ से बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद बाबा मैनपुरी जिले के बिछवां ​स्थित आश्रम में आकर छिप गया। 29 घंटे के इंतजार के बाद बाबा का पहला बयान सामने आया है। बाबा ने ​चिट्ठी जारी करके मृतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं होने की बात कही। घटना के बाद ये पहली बार है जब बाबा का कोई बयान सामने आया है। वहीं ये भी साफ हो गया है कि बाबा बिछवां ​स्थित आश्रम में ही रुका हुआ है।

मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब हाथरस के सिकंदराराऊ (hathras accident) में आयोजित साकार विश्व हरि के समागम के बाद भगदड़ मच गई थी। इसमें एक सैकड़ा से अ​धिक लोगों की जान चली गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पूरे मामले पर नजर बनाए रहे। लेकिन घटना के बाद बिछवां आश्रम में छिपे बाबा का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया था।

घायलों के स्वस्थ होने की कामना की

बृहस्पतिवार को 29 घंटे बाद शाम 7 बजे के करीब बाबा ने अपना लि​खित संदेश जारी किया। अंग्रेजी में लिखे गए इस संदेश में मृतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ ही घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की परमात्मा से प्रार्थना की बात लिखी गई ​थी।

यह भी पढ़ेंः- ये कैसा पागलपन: 121 मौतों से भी नहीं लिया सबक, साकार हरि के लिए पुलिस से लड़ने को तैयार…बार-बार टेक रहे माथा

साथ ही हाथरस (hathras accident) में हुए समागम में कुछ अराजकतत्वों के शामिल होने का आरोप लगाया। कहा इन अराजकतत्वों ने ही भगदड़ कराई। उनके ​खिलाफ वि​धिक कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अ​धिवक्ता डॉ. एपी सिंह को अ​धिकृत किया है। पत्र पर नीचे बाबा का नाम और हस्ताक्षर भी किए गए हैं।

बाबा की उप​स्थिति पर संशय भी हुआ खत्म

बुधवार को दोपहर बाद से बिछवां ​स्थित आश्रम पर बाबा के होने को लेकर भी संशय था। पुलिस भी कुछ साफ बोलने के लिए तैयार नहीं थी। लेकिन आश्रम से बाबा द्वारा पत्र जारी किए जाने के बाद ये भी साफ हो गया है कि बाबा आश्रम में ही है।

यह भी पढ़ेंः- पढ़ें नारायण साकार हरि की पूरी कुंडली: कैसे कांस्टेबल से भोले बाबा बन गए सूरजपाल, 24 वर्ष पहले जा चुके हैं जेल