UP Weather News हीटवेव/लू/गर्मी (साभार- amar ujala)UP Weather News हीटवेव/लू/गर्मी (साभार- amar ujala)

बतकही/लखनऊ; उत्तर प्रदेश (UP News) में दिन चढ़ने के साथ ही लोगों को चिलचिलाती धूप (UP Weather News) का सामना करना पड़ रहा है। दिन में तपिश के साथ ही रात में भी तापमान बढ़ गया है। पूर्वी एवं पश्चिमी यूपी में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली पछुआ हवा की वजह से बढ़ते तापमान में मामूली लगाम लगी है।

पछुआ चलने से प्रदेश में तपिश से थोड़ी राहत रही। रात के पारे में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है।

इन इलाकों में हीट वेव की परिस्थितियां
UP Weather Update

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को (UP Weather News Today) दिन एवं रात के तापमान में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं। हालांकि, पूर्वी और दक्षिणी यूपी के साथ बुंदेलखंड के इलाकों में हीट वेव की परिस्थितियां बन सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: ‘इश्क में रोड़ा बने तो बन जाऊंगी मुस्कान, काटकर फेंक दूंगी…’; पत्नी की धमकी से दहशत में पति

24 अप्रैल से तापमान में होगी बढ़ोतरी
UP Weather Latest Update

24 अप्रैल यानि गुरुवार से अगले 3-4 दिन यूपी में हीट वेव और तीव्रता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इन दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है।

वहीं झांसी व कुछ अन्य जिलों में तापमान के 45 डिग्री तक जा सकता है। इससे पहले बुधवार को पछुआ से रात में होने वाली गर्माहट में थोड़ी कमी आएगी।

यह भी पढ़ेंः- Pahalgam Terror Attack: ‘नाम पूछा और मार दी गोली…’, शुभम की पत्नी एशान्या ने बताई आंखों देखी; जानें सब कुछ

किन-किन जिलों में लू चलने की चेतावनी
UP Weather Heat Wave Update

लू की चेतावनी वाले जिलों की बात करें इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही , जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *