Cyber Crime/Cyber Fraud (Pic-Freepik)Cyber Crime/Cyber Fraud (Pic-Freepik)

बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में एक चाय बेचने वाला साइबर अपराधी (Cyber Crime) निकला। पुलिस ने कुंडली खंगाली तो पांच राज्यों में इसके खिलाफ शिकायतें दर्ज मिली हैं। पता चला तो इसके यहां चाय पीने वाले लोगों के कान खड़े हो गए। कइयों ने तो शुक्र मनाया कि वह झांसे में नहीं आए। वहीं कृषि विभाग में तैनात एक संविदाकर्मी काफी निराश थे। क्योंकि वह इसके झांसे में आकर अपना खाता खाली करा चुके थे। हाालांकि उन्हीं की वजह से यह अपराधी पुलिस की पकड़ में आया। इसलिए वह संतुष्ट भी हैं।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मार्केट के पीछे की है। यहां जयपुरिया स्कूल के सामने एक चाय की दुकान है। नाम है ‘चाय पे चर्चा’। दुकान चलाता था कोतवाली क्षेत्र के ही पक्का तालाब का रहने वाला अजय गुप्ता। यहां चाय पीने वालों का जमावड़ा रहता था। यहां चाय पीने के लिए कृषि विभाग में संविदा में तैनात विवेक द्विवेदी भी आते थे।

प्लॉट का कमीशन मंगवाने की कही थी बात

विवेक, कोतवाली क्षेत्र के ही कृष्ण बिहारी नगर के रहने वाले हैं। वह अक्सर चाय पीने आते तो उनकी जान-पहचान दुकानदार अजय गुप्ता से हो गई। विवेक ने बताया कि बीती 17 मई को अजय ने उनसे एक मदद मांगी। कहा कि हमने एक प्लॉट बिकवाया है, उसे उसका कमीशन मिलना है। वह उसके कमीशन के पैसे अपने खाते में डलवां लें।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: अबोध मासूम से थी दरिंदगी की साजिश, बेचारी पुलिस को लगा शांति भंग; एसपी ने गुरेरा तब खुलीं आंखें

मदद के नाम पर फंसे विवेक

चूंकि जान-पहचान हो गई थी, और विवेक को इसमें कोई गलत बात दिखी नहीं तो उन्होंने हामी भर दी। उन्होंने बैंक डिटेल्स दे दी। उनके खाते में 1,58,600 रुपये आए। अजय ने इन पैसों को विवेक का डेबिट कार्ड लेकर निकाल लिया। अब तक विवेक को कुछ नहीं पता था।

सैलरी खाते में भी मंगाई रकम

इसके बाद 29 मई को उनके सैलरी खाते में अजय ने यूपीआई से 64,000 रुपये फिर मंगाए। इस बार भी वह उनका डेबिट कार्ड लेकर पैसे निकाल लाया। अब विवेक को बड़ा झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि उनके दोनों बैंक खाते होल्ड कर दिए गए हैं। खाते में दो बार के ट्रांजक्शन की रकम 2,22,000 माइनस हो गई थी।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: डस रहा लव जिहाद का दंश, सलमान ने युवती को अगवा कर बना दिया आरिफा; व्हाट्सएप पर भेजा सबूत

बैंक से पता चला धोखाधड़ी का मामला

उन्होंने अजय से पूछा यह क्या मसला है? इस पर उसने बात को टरका दिया। कहा कि उसके खाते में माइनस का 52 लाख रुपये दिख रहा है। यह बैंक की तकनीकी खामी है। अब विवेक बैंक पहुंचे। वहां जो पता चला, उसे सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक वालों ने बताया कि यह मामला तो साइबर धोखाधड़ी (Cyber Fraud) का है।

साइबर थाने पहुंचा पीड़ित

परेशान होकर विवेक साइबर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अजय गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंः- UP Police Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंध की कोशिश; 13 गिरफ्तार… 94 सदिंग्ध, अब क्या होगा? पढ़ें सब कुछ

इस तरह फंसाता था जाल में…

आरोपी अलग-अलग राज्यों से मोबाइल फोन पर डरा धमकाकर, ट्रेडिंग आदि लुभावने ऑफर देकर लोगों को जाल में फंसाते थे। इसके बाद रुपये अपने परिचित लोगों के खातों में मंगवाते हैं। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एंड्रायड मोबाइल और 15 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

चाय वाले के खिलाफ पांच राज्यों में दर्ज हैं शिकायतें

पुलिस ने आरोपी चाय वाले अजय गुप्ता की कुंडली खंगाली तो हैरान रह गई। इस पर करीब 10, 50, 000 के ट्रांजक्शन और डिपाजिट मिला है। इसके खिलाफ पांच राज्यों में या तो शिकायतें या मुकदमे दर्ज हैं। फतेहपुर में संविदा कर्मी के अलावा एक और शिकायत मिली है। इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, तेलंगाना के संगारेड्डी जहीराबाद टाउन में भी केस दर्ज है। साथ ही एक शिकायत भी है। कर्नाटक के बंगलूरू शहर में शिकायत मिली है। पंजाब के भटिंडा में शिकायत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *