बतकही/मथुरा; उत्तर प्रदेश (UP News) के मथुरा (Mathura News) में शुक्रवार को कुछ फिल्मी वाकया घटा। यहां कुछ ईडी अधिकारी सराफ के घर पहुंचे। वह अपनी कार्रवाई शुरू करते कि, इससे पहले हुआ कुछ ऐसा कि उन्हें गाड़ी में बैठकर दबे पांव भागना पड़ा। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिली तो एसएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पता चला कि जो ईडी अधिकारी छापेमारी के लिए आए थे… वह बहरूपिये थे। अब पुलिस की टीमें उनको तलाश रही हैं।
पूरा वाकया गोविंद नगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी राधा ऑर्चिड का है। यहां के रहने वाले सराफ अश्वनी अग्रवाल ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे एक कार उनके घर के सामने आकर रुकी। गाड़ी से वेल ड्रेस्ड दो युवक उतरे। उनके साथ एक महिला सिपाही और एक दारोगा भी था।
यह भी पढ़ेंः- fatehpur news: एक गलती ने पुलिस को गोली चलाने पर किया मजबूर, फिर क्या… दो कुख्यात बदमाश घायल; धरे गए
इस तरह खुली पोल
घर में एंट्री लेते ही उन्होंने माहौल बनाना शुरू किया। सर्च वारंट दिखाया। इसके बाद घर की तलाशी लेने की बात कही। उन्हें कुछ शंका हुई तो दरोगा के सामने एक सवाल दाग दिया। पूछा आप किस थाने से आए हैं। उसने बताया कि गोविंद पुरम थाने से आया है। उनका शक और गहरा हुआ। क्योंकि, मथुरा में जो थाना है, उसका नाम ‘गोविंद नगर’ है न कि ‘गोविंद पुरम’।
सराफ भागकर पहुंचे पड़ोसी के घर
वह उनसे बिना कुछ कहे तुरंत घर से बाहर की ओर भागे। पड़ोस में रहने वाले मथुरा-वृंदावन नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल के आवास पहुंचे। उन्होंने पूरी बात बताई। अब मामला गरमाने लगा। शोर शराबा सुना तो आसपास के लोग भी जमा होने लगे।
यह भी पढ़ेंः- fatehpur news: इस बात पर चढ़ा महिला डीएम का पारा, सरेआम युवक को जड़ दिया थप्पड़; बोलीं- कौन है तू? देखें Video
भाग खड़े हुए ईडी अधिकारी
अब बारी थी लोगों की। लोगों ने ईडी अधिकारियों के सामने सवाल दागने शुरू कर दिए। इस पर वह सकपका गए। फौरन गाड़ी की तरफ बढ़े। इससे पहले कि लोग उन पर टूट पड़ें, वह गाड़ी में सवार हुए और भाग निकले। इसके बाद लोगों ने यह जानकारी तत्काल एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय और गोविंद नगर थाना पुलिस को दी।
एसएसपी बोले- रेड की कोई सूचना नहीं
सूचना मिली तो एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ कुछ ही देर में हाजिर हो गए। उन्होंने सराफ और लोगों से बात करके जानकारी जुटाई। एसएसपी ने बताया कि गोविंद नगर थाने में ईडी रेड की कोई सूचना नहीं मिली है। ना ही थाने का कोई दरोगा सराफ के घर पहुंचा था।
यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: सुनो सीएम साहब! एसपी को कहिए ढूंढें हमारी पिंक कलर की… फिर लखनऊ से आया आदेश, सन्न रह गई पुलिस
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
उन्होंने बताया कि कॉलोनी से लेकर मसानी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फर्जी ईडी अधिकारी, जिस कार में आए थे, उसका नंबर भी कैमरे में कैद है। संभवत वह फर्जी लुटेरे थे। वह ईडी अधिकारी बनकर यहां आए थे। उनकी तलाश की जा रही है।