उत्तर प्रदेश (UP News) के आगरा रेल मंडल में रेलवे प्रशासन ने बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन पर 12 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव (Trains Route Change Update) का फैसला लिया है। ये सभी ट्रेनें 30 मई से 6 अगस्त के बीच से यहां पर रुकने लगेंगी। अभी तक ये सभी ट्रेनें आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर रुकती थीं।
जिन ट्रेनों के ठहराव आगरा फोर्ट स्टेशन से ईदगाह स्टेशन पर किया गया है, उनमें 9 जोड़ी ट्रेनें ऐसी हैं जो वाया प्रयागराज जंक्शन संचालित हो रही हैं। इनमें 12307-12308 हावड़ा-जोधपुर, 22307-22308 हावड़ा-बीकानेर और 12945-12946 बनारस-वेरावल शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः- Agra Panwari Case: 34 साल बाद आया फैसला, 35 को जेल… 22 की हो चुकी मौत; पढ़ें बहुचर्चित पनवारी कांड का पूरा किस्सा
आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह स्टेशन रुकेंगी ये ट्रेनें
Trains Route Change Update Today
इसके अलावा 12395-12396 राजेंद्र नगर-अजमेर, 22969-22970 बनारस-ओखा, 12947-12948 पटना-अहमदाबाद, 12941-12942 आसनसोल-भावनगर, 12937-12938 हावड़ा-गांधीधाम और 12315-12316 कोलकाता-उदयपुर भी हैं।
यह भी पढ़ेंः- Smuggling Through Train: बेखौफ तस्कर ट्रेन से कर रहे तस्करी, चंबल एक्सप्रेस से 31 बोरे बीड़ी समेत 38 बक्से जब्त
इन ट्रेनों का ठहराव भी ईदगाह स्टेशन पर होगा
इसके साथ ही 15635-15636 गुवाहाटी-ओखा, 15269-15270 मुजफ्फरपुर-साबरमती और 15667-15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस का भी ठहराव आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह स्टेशन पर (Trains Route Change Update) शुरू हो जाएगा।
Source:- https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/agra/from-july-24-trains-will-stop-at-idgah-railway-station-instead-of-agra-fort-2025-05-30?pageId=1