Special Train Demo Pic/ Source; BatkahiSpecial Train Demo Pic/ Source; Batkahi

बतकही/फतेहपुर; रेलवे की ओर से समय समय पर स्पेशल ट्रेनें (Special Train) संचालित की जाती हैं। विशेषतौर पर गर्मी और सर्दी की छुट्टियों पर। इसके अलावा त्योहार के दिनों में। ताकि यात्रियों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े। लेकिन क्या आपको पता है कि स्पेशल ट्रेन के नाम पर रेलवे आपसे उतनी ही दूरी का ढाई गुना तक अधिक किराया वसूल करता है। नहीं तो इस खबर को पूरा पढ़ें… और जानें किस तरह आपको भनक लगे बिना आपकी जेब लुट जाती है?

स्पेशल ट्रेन का गाड़ी नंबर; Special Train No.

इस खबर हम बात करेंगे यूपी के फतेहपुर जिले से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की। फतेहपुर रेलवे स्टेशन (FTP) पर इन समय 4 स्पेशल ट्रनों का ठहराव हो रहा है। इनके नंबर क्रमशः 04115, 04121, 04145, 09118, 02417 हैं। फतेहपुर स्टेशन पर इनका ठहराव बीते मार्च, अप्रैल व जुलाई माह से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- MBBS Admission: बजट 20 लाख… NEET में नंबर भी कम, इन यूनिवर्सटीज से कर सकते हैं MBBS; पढ़ें पूरी जानकारी

स्पेशल ट्रेन लिस्ट; Special Train List

फतेहपुर स्टेशन पर इनका ठहराव अलग-अलग दिनों यानी सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को होता है। इन ट्रेनों से यात्री मायानगरी मुंबई, सूरत और सिकंदराबाद समेत अलग-अलग स्थानों पर यात्रा करते हैं। चूंकि मुंबई और सूरत जाने के लिए फतेहपुर स्टेशन से कोई अन्य ट्रेन न होने पर यात्रियों को मजबूरन इन्हीं ट्रेनों से यात्रा करनी पड़ती है।

Mail/Express/Superfast Train Fare; Source-IRCTC App
Mail/Express/Superfast Train Fare; Source-IRCTC App

स्पेशल ट्रेन का टिकट

अब मजबूरी कहें या जानकारी का आभाव, यह कहना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन, जो भी है इन ट्रेनों से यात्रा करने पर यात्रियों की जेब लुट रही है। एक उदाहरण से समझते हैं, महंगाई का खेल। फतेहपुर स्टेशन से कानपुर जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर का 145 रुपये किराया है।

यह भी पढ़ेंः- Ganga Expressway News: दूसरे चरण का सर्वे पूरा, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे इन जिलों की जमीन के दाम; पढ़ें हर जानकारी

स्पेशल ट्रेन का किराया; Special Train Fare

वहीं सुपरफास्ट ट्रेन में यह किराया 175 रुपये है। अब वहीं स्पेशल ट्रेनों की बात करें तो यह एक्सप्रेस से ढाई गुना से अधिक और सुपर फास्ट से दो गुना से अधिक है। यानी, स्पेशल ट्रेन से स्लीपर पर कानपुर तक की यात्रा करने पर आपको 415 रुपये चुकाने होंगे।

Special Train Fare, Source; IRCTC App
Special Train Fare, Source; IRCTC App

स्पेशल ट्रेन कैसे चेक करें; How To Check Special Train

अब आपको बताते हैं कि मोटा माटी आप स्पेशल ट्रेन और एक्सप्रेस व सुपरफास्ट को कैसे जान सकते हैं। इसके पहली पहचान यह है कि इनके नंबर जीरो (0) से शुरू होते हैं। इसके अलावा इन ट्रेनों के नाम के आगे SPL लिखा होता है। स्टेशन पर लगे इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर प्रदर्शित होने वाले ट्रेनों के नाम और नंबर पढ़कर इनकी पहचान की जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः- Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष कब से है, समापन कब है, पितर को खुश करने के लिए क्या करें? पितर नाराज के संकेत?

किसी दूसरी ट्रेन से करेंगे यात्रा

शहर के मुराइनटोला निवासी राकेश कुमार गुरुवार को मुंबई जाने के लिए सीट आरक्षित करने स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कानपुर से मुंबई स्लीपर का टिकट 575 रुपये है। लेकिन, स्टेशन के आरक्षण केंद्र में स्लीपर की टिकट 875 रुपये बताया गया है। अब वह कानपुर से किसी साधारण ट्रेन से यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं।

Special Train Fare, Source; IRCTC App
Special Train Fare, Source; IRCTC App

स्पेशल ट्रेन से यात्रा में कोई लाभ नहीं

ललौली के रहने वाले अजय सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने पर किराया अधिक लगता है। जबकि, सुविधाएं वहीं हैं। सुविधाओं में कोई अंतर नहीं है। इसलिए स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने का कोई लाभ नहीं है। मजबूरी यह है कि फतेहपुर से मुंबई जाने के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस कारण स्पेशल ट्रेन पर ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- UP News: महिला के प्रेम में श्याम प्रताप बना मौलाना उमर, एक हजार से अधिक का कराया धर्म परिवर्तन; पढ़ें पूरी कहानी

….तो इसलिए बढ़ा होता है किराया

रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि त्योहार के समय यात्रियों की भीड़ अधिक हो जाती है। इस वजह से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। यात्रियों की भीड़ कम होने के बाद इन्हें बंद कर दिया जाता है। इसमें साधारण ट्रेनों की अपेक्षा किराए में कुछ अंतर होता है। ट्रेन की मांग होने पर ही इनका संचालन किया जाता है। इस वजह से किराए में अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *