बतकही/फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur News) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड कैप्टन के घर पर 50 लाख रुपए की चोरी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मुख्य रिहायसी इलाके से इतनी बड़ी चोरी होने से पुलिस भी अंचभित थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। 8 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने जब चोर का नाम बताया तो सभी के होश उड़ गए। चोरी रिटायर्ड कैप्टन के बेटे ने ही की थी।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास का है। यहां के रहने वाले रिटायर्ड कैप्टन हरिशंकर चौहान ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। बताया कि चोरों ने घर से 50 लाख का माल पार कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को हरिशंकर के मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले बेटे पर शक हुआ।
यह भी पढ़ेंः- ना घर मिला…ना घरवाली: पीएम आवास की पहली किस्त आई, पैसा निकालकर 11 महिलाएं प्रेमियों संग फुर्र; UP का मामला
Fatehpur Crime News: ऑनलाइन गेम खेलने का है आदी
पुलिस ने उससे पूछताछ की। पहले उसने पुलिस को टहलाया। थोड़ी सख्ती करने उसने सच उगल दिया। पुलिस ने बताया कि हरिशकंर का छोटा बेटा रमन मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है। वह छुट्टी पर घर आया हुआ है। 2 वर्षों से उसे ऑनलाइन गेम डेल्टा 999 का खेलने की आदत लगी है। रमन अपनी सैलरी का 80 लाख रुपये गेम में हार गया।
यह भी पढ़ेंः- Political News: ‘बालक बुद्धि को अमेठी से…’, राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी पर की टिप्पणी, भड़की बीजेपी
Fatehpur Today News: चोरी की झूठी खबर फैला दी
हारे हुए पैसे निकालने के चक्कर में उसने घर में रखे 50 लाख रुपए गेम में लगा दिए। इसे भी वह हार गया। पिता को यह बात पता न चले इसके लिए मां को अपने साथ मिलाया। इशके बाद चोरी की साजिश रची। साजिश के तहत पुलिस को 50 लाख रुपए चोरी होने की झूठी खबर दे दी। पुलिस ने इस केस का 8 घंटे में ही खुलासा कर दिया।