बतकही/आगरा; ताजनगरी आगरा स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr Bhimrao Ambedkar University) के आवासीय संस्थानों की परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 मई से कराई जाएंगी। इसके लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। लेकिन, 28 अप्रैल तक महज 50 फीसदी विद्यार्थियों ने ही परीक्षा फार्म भरे गए हैं।
आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में करीब 6 हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं। परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित के बाद अब तक करीब 2946 विद्यार्थियों ने फार्म भरे हैं। फॉर्म समर्थ पोर्टल और एजेंसी से भरे जा रहे हैं। इसमें करीब 2912 विद्यार्थियों ने समर्थ पोर्टल तो वहीं करीब 34 विद्यार्थियों ने एजेंसी से फार्म भरे हैं। अभी तक 50 फीसदी विद्यार्थियों ने फॉर्म नहीं भरे हैं।
यह भी पढ़ेंः- Agra-Etawah Highway: NHAI ने लॉन्च किया 200 करोड़ का प्रोजेक्ट, 80 गांव के लोगों को मिलेगा लाभ; रुकेंगे हादसे
इन पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी
Exam schedule of these courses released
विश्वविद्यालय (Dr Bhimrao Ambedkar University News) की ओर से BBA, BCA, MSC कंप्यूटर साइंस, MBA, MCA, PGDBM, PGDCA और PGDIT का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें BBA, BCA और MSC कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम आवासीय संस्थानों में भी संचालित होते हैं। ऐसे में इनके छात्रों की परीक्षा भी विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ कराई जाएंगी।
BBA की परीक्षा 6 मई से 20 मई तक चलेंगी
BBA exams will run from 6 May to 20 May
विश्वविद्यालय के खंदारी स्थित सेठ पदमचंद जैन प्रबंध संस्थान और संबद्ध महाविद्यालयों में BBA की परीक्षा 2 पालियों में संचालित की जाएगी। यह परीक्षा दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की होगी। ये परीक्षाएं 6 मई से 20 मई तक चलेंगी।
यह भी पढ़ेंः- Rana Sanga Controversy: करणी सेना को सांसद रामजीलाल सुमन की दो टूक, गलतफहमी में न रहें… मैं झुकने वाला नहीं
PGDBM और MBA की परीक्षा 6 मई से शुरू होंगी
PGDBM and MBA exams will begin from May 6
सेठ पदमचंद जैन प्रबंध संस्थान के PGDBM प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 6 मई से शुरू होंगी। यह एक पाली में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। इसमें द्वितीय सेमेस्टर के छात्र शामिल होंगे। MBA फुल टाइम और पार्ट टाइम की परीक्षा 6 मई से शुरू होंगी। ये परीक्षा 2 पालियों में कराई जाएंगी। दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे तक और 11 से 2 बजे तक होंगी।
BCA की परीक्षा 9 से 22 मई तक चलेंगी
BCA exams will run from 9 to 22 May
विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर और संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित BCA की परीक्षा 9 मई से शुरू होंगी। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक की पाली में 22 मई तक कराई जाएंगी। कंप्यूटर सेंटर के PGDCA की परीक्षा एक पाली में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होंगी। PGDCA की परीक्षा 8 मई से 17 मई तक चलेंगी।
Source:- https://epaper.amarujala.com/agra-city/my-city/20250429/07.html?format=img&ed_code=agra-city