बतकही/आगरा; सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन (MP Ramji Lal Suman) के राणा सांगा (Rana Sanga Controversy) पर दिया बयान अब आर-पार पर आ गया है। इसको लेकर सांसद पर हुए हमले के बाद विवाद आर-पार में आ गया है। सपा सांसद ने कहा कि यदि किसी को लगता है कि मैं टूट जाऊंगा और समझौता कर लूंगा तो वह गलतफहमी के शिकार हैं। वो लोग सुन लें मैं दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक (पीडीए) की आवाज उठाता रहूंगा।
दरअसल, सपा सांसद के राणा सांगा (Rana Sanga Controversy News) पर दिए बयान को लेकर करणी सेना ने आक्रोश जताया है। इसी विवाद को लेकर 27 अप्रैल को अलीगढ़ और बुलंदशहर के बीच सपा सांसद रामजी लाल के काफिले पर दो जगह हमले किए गए। इसके बाद 28 अप्रैल को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन (MP Ramji Lal Suman News) ने संजय प्लेस स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की। सुमन ने कहा कि मेरे ऊपर तीन बार जानलेवा हमला हुआ। लेकिन, मुझे इन हमलों की परवाह नहीं है। मैं कमजोर और दलित वर्ग के साथ खड़ा रहूंगा।
यह भी पढ़ेंः- Chambal Sanctuary: अनोखी है जंगल के माली ‘हॉर्नबिल’ पक्षी की प्रेम कहानी; प्रजनन स्टोरी सुन हो जाएंगे रोमांचित
सांसद रामजीलाल के खिलाफ केस दर्ज
Case filed against MP Ramjilal
रामजीलाल (MP Ramji Lal Suman Statment) ने आगे कहा कि प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों को सरकार से ही संरक्षण मिला हुआ है। जानलेवा हमला करने वालों को पुलिस ने आसानी से छोड़ दिया। जबकि, अपने गुनाह छिपाने के लिए पुलिस ने हमारे खिलाफ पेशबंदी में झूठा केस दर्ज करा दिया। प्रदेश में दलित उत्पीड़न के मामलों की बाढ़ सी आ गई है। विशेष वर्ग के लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उनके इस सरकार में हौसले बुलंद हैं।
यह भी पढ़ेंः- Tips For Teeth: दांत में लग गया है कीड़ा, तो अपनाएं ये तीन घरेलू नुस्खे; जल्द मिलेगा छुटकारा
रामजीलाल बोले- अब हाईकोर्ट से ही सुरक्षा मिलने की उम्मीद
Ramjilal said now we hope to get protection only from High Court
रामजीलाल ने कहा कि उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री, डीजीपी और गृह सचिव से सुरक्षा के लिए पत्राचार किया था। एक महीने से अधिक का समय हो गया। लेकिन, सुरक्षा नहीं मिली। उन्हें मेरी जान की परवाह होती तो सुरक्षा मिल गई होती। सुरक्षा नहीं मिलने से सीधेतौर पर षडयंत्र की बू आ रही है। सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई है। अब मुझे हाईकोर्ट से ही सुरक्षा मिलने की उम्मीद है।