राहुल गांधी, स्मृति ईरानीराहुल गांधी, स्मृति ईरानी

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोगुने जोश में नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले आए उपचुनाव के नतीजों ने उनमें और उत्साह भर दिया है। इसी बीच राहुल गांधी और भाजपा नेता के सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट चर्चा का विषय बने हुए हैं।

दरअसल बात पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सरकारी बंगला छोड़ने से शुरू हुई। स्मृति ईरानी ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है। उनके सरकार बंगला खाली करने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके खिलाफ टिप्पणी की। अब होती है राहुल गांधी की एंट्री। स्मृति ईरानी के खिलाफ की जाने वाली टिप्पणियों की राहुल ने निंदा की।

यह भी पढ़ेंः- Sawan 2024: सावन में शिवलिंग की इस विधि से करें पूजा, भोलेनाथ पूरी करेंगे हर एक मनोकामना

राहुल गांदी ने एक्स पर लिखा

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जीवन में हार-जीत तो होती रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वह श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करें। साथ ही बुरा व्यवहार करने से भी बचें। लोगों को अपमानित करना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।

यह भी पढ़ेंः- UP Politics; कांवड़ यात्रा पर छिड़ी जंग, मायावती ने किया अखिलेश का समर्थन; मुश्किल होती जा रही योगी की राह?

भड़क गए भाजपा नेता

राहुल गांधी के इस पोस्ट को भाजपा नेता अमित मालवीय ने रिपोस्ट करते हुआ कमेंट किया। उन्होंने लिखा, यह अब तक का सबसे कपट से भरा मैसेज है। कांग्रेसियों ने भेड़ियों की तरह एक ऐसी महिला नेता पर हमला किया, जिन्होंने राहुल गांधी को अमेठी में हराया। उनके अहंकार को चूर-चूर कर दिया।

यह भी पढ़ेंः- UP: ‘होनी को कौन टाल सकता, जो आया है…उसे जाना है’, पैतृक गांव पहुंचे साकार हरि; हाथरस हादसे पर तोड़ी चुप्पी

कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा जीते…

इन सब बकवासों से इस तथ्य को छिपाया नहीं जा सकता है, कि स्मृति ईरानी ने बालक बुद्धि को अमेठी छोड़ने पर मजबूर कर दिया। बताते चलें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को लुटियंस दिल्ली में 28 तुगलक क्रिसेंट बंगला मिला हुआ था। लोकसभा चुनाव 2024 में स्मृति ईरानी को कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा से शिकस्त मिली है।

यहां देखें दोनों नेताओं की बातचीत-

https://x.com/amitmalviya/status/1811700687526342802
https://x.com/amitmalviya/status/1811700687526342802

https://x.com/amitmalviya/status/1811700687526342802

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *