बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में मई महीने में मौसम में बदलाव के साथ मच्छरों का कहर भी बढ़ गया है। मई में आठ लोगों में डेंगू की पुष्टि (Prevention of Dengue) हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है। फिलहाल इस भीषण गर्मी में भी मच्छर बढ़ना अच्छा संदेश नहीं है।
मई महीने में जिन आठ लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, इनमें पक्का तालाब, मसवानी, आबूनगर के साथ तेलियानी और भिटौरा ब्लॉक क्षेत्र के रहने वाले हैं। पिछले सालों की बात करें तो मई और जून महीने में डेंगू के मरीज नहीं मिलते थे। इससे संचारी रोगों से बचाव के लिए चलाया गया अभियान कहीं न कहीं सफल होता नहीं दिखता।
मलेरिया विभाग एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहा
इस साल मई महीने में डेंगू के रोगी (Prevention of Dengue) मिलने से मलेरिया विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं। टीमें घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया। साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव कराने में जुटी हैं।
यह भी पढ़ेंः- Kishanpur Turki Nala Bridge: छह महीने में PWD नहीं बना पाया एक पुल, दो जिलों को जोड़ता है; अब आंदोलन की तैयारी
डॉक्टर जांच के बाद ही इलाज कर रहे
इस साल विशेष बात यह है कि दिन में तेज धूप और तापमान गिरने से जुकाम-बुखार रोगी बढ़ रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर उनकी जांच करने के बाद ही इलाज कर रहे हैं। डेंगू रोगी मिलने से स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है।
पांच महीने में इतने डेंगू रोगी मिले-
- माह – डेंगू रोगियों की संख्या
- जनवरी – 04
- फरवरी – 04
- मार्च – 13
- अप्रैल – 02
- मई – 08
यह भी पढ़ेंः- Lake In Fatehpur: पांच करोड़ से संवारी गई झील, उड़ रही धूल… हरियाली भी नष्ट; पानी को तरस रहे पशु-पक्षी
डेंगू से बचने के लिए क्या करें…क्या न करें?
- घर और आसपास साफ सफाई रखें।
- कूलर की टंकी का पानी निकाल कर साफ करें।
- एसी का ढक्कन खोलकर साफ करा दें।
- फ्रिज की नियमित खाने वाले सोडे से सफाई करें।
- गंदे पानी के निकास में हर दूसरे दिन फिनायल का प्रयोग करें।
- घर के आसपास पानी न भरा रहने दें।
- नालियों में जला हुआ मोबिल ऑयल दो ढक्कन नियमित डालें।
- पीने के पानी में क्लोरीन मिलाएं।
”जिला मलेरिया अधिकारी कीर्ति रंजन ने कहा कि मई और जून के महीने में डेंगू रोगियों की संख्या नगण्य होती रही है। लेकिन, इस बार मई महीने में आठ डेंगू रोगी मिले हैं।”