Premanand Maharaj (Source; Social Media)Premanand Maharaj (Source; Social Media)

बतकही/मथुरा; तीर्थनगरी मथुरा (Mathura News) के वृंदावन (Vrindavan News) का नाम सुनते ही लोग आराध्य कृष्ण और आराध्या श्रीराधा को याद करके आत्मविह्वल हो उठते हैं। यहां निवास करने वाले प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj News) जब श्रीराधा रानी की महिमा सुनाते हैं तो लोग मंत्र मुग्ध हो जाते हैं। वर्तमान में प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं। उनके प्रवचन लोगों को काफी भाते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि धोखाधड़ी करने वालों ने उन्हें भी नहीं बख्शा।

श्रीहित केलि कुंज परिकर की ओर से प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक फेसबुक पेज ‘Vrindavan Ras Mahima’ पर एक पोस्ट की गई है। वैसे तो दिन भर ही इस पेज पर वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। लेकिन, छह दिन पहले की गई इस पोस्ट पर साझा जानकारी काफी गंभीर है। इसमें ठगों द्वारा प्रेमानंद महाराज की आवाज कॉपी करके लोगों से ठगी करने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ेंः- UP News: महिला के प्रेम में श्याम प्रताप बना मौलाना उमर, एक हजार से अधिक का कराया धर्म परिवर्तन; पढ़ें पूरी कहानी

आवाज की नकल करके बेच रहे उत्पाद

श्रीहित केलि कुंज परिकर (Shri Keli Kunj Parikar) की ओर से की गई पोस्ट में लिखा गया कि, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर AI यानि (Artificial Intelligence) का उपयोग करके प्रेमानंद महाराज की आवाज की नकल की जा रही है। अराजकतत्व इस आवाज का उपयोग करके अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसके लिए वह Videos या अन्य तरीके से Advertiesment कर रहे हैं।

आश्रम ने भक्तों को किया जागरूक

ताकि लोग प्रेमानंद महाराज की आवाज समझकर उनके सामान को खरीदे हैं। इस पोस्ट में लोगों को इस तरह के विज्ञापन से सावधान रहने के लिए कहा गया है। कहा गया कि महाराज जी ऐसा कोई विज्ञापन नहीं करते हैं। आप लोग इस सतर्क रहें। इस तरह के भ्रमित करने वाले विज्ञापन के झांसे में आएं। इस तरह की किसी भी धोखाधड़ी से बचें।

यह भी पढ़ेंः- डसने को तैयार धर्मांतरण का नाग: पूछताछ में पादरी ने कबूली यह बात, पहले भी 181 पर केस दर्ज…50 मिले थे संदिग्ध

इस तरह किया जाता फ्रॉड

बताते चलें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का उपयोग करके कई तरह की धोखाधड़ी की जाती है। इसमें एक किसी की आवाज की नकल करना भाी शामिल है। इसमें धोखाधड़ी करने वाला किसी चर्चित व्यक्ति की नकल करता है। फिर इस आवाज का इस्तेमाल अपने हिसाब से अपने फायदे के लिए करता है। जो कि एक गंभीर आपराध है। श्रीहित केलि कुंज परिकर की ओर से की गई पोस्ट में इसी बात को लेकर भक्तों को जागरूक किया गया है।

यहां देखें आश्रम का लेटरः- 

https://www.facebook.com/share/p/xopR4MiySWRzS256/?mibextid=qi2Omg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *