बतकही/दिल्ली; आपका बजट अधिकतम 20 लाख तक का है। आपको नीट (NEET) में 550 से नीचे का स्कोर मिला है। फिर भी आप एमबीबीएस (MBBS Admission) करना चाहते हैं। तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको ऐसी जगह का नाम बताने जा रहे हैं, जो आपकी उपर्युक्त शर्तों को पूरा करते हुए एमबीबीएस करने में सहायक होगी। लेकिन, इसके लिए आपको भारत से बाहर जाना होगा। तो आइए जानते हैं उस देश और वहां की एमबीबीएस शिक्षा के बारे में…
डॉक्टर बनने का सपना लेकर हजारों छात्र-छात्राएं नीट की तैयारी करते हैं। किसी कारण से उन्हें या तो कम नंबर मिलते हैं, या फीस चुका पाने में असमर्थ होते हैं। इसके लिए आप कजाकिस्तान का रुख कर सकते हैं। वहां नीट में अधिक नंबर की भी जरूरत नहीं है, और फीस भी काफी कम है।
यूपी के 2 हजार बच्चे करते पढ़ाई
शायद यही कारण है कि वहां की टॉप 7 यूनिवर्सटीज में पढ़ने वाले 85 छात्र-छात्राएं भारतीय हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें तो हर वर्ष 2 हजार से अधिक बच्चे एमबीबीएस (MBBS Admission) के लिए कजाकिस्तान में दाखिला लेते हैं। माना जा रहा है कि किर्गिस्तान में इस वर्ष हिंसा को देखते हुए यह संख्या 3 हजार पार कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः- Ganga Expressway News: दूसरे चरण का सर्वे पूरा, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे इन जिलों की जमीन के दाम; पढ़ें हर जानकारी
MBBS Admission: बुक कर सकतें है सीट
सुरक्षा को देखते हुए भारतीय छात्र कजाकिस्तान (Kajakistan) की राजधानी अस्ताना (Astana) के आसपास किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं। अच्छी बात यह भी है कि आप भारत में जारी काउंसिलिंग में हिस्सा लेने के साथ ही कजाकिस्तान में अपनी एमबीबीएस (MBBS Admission) की सीट बुक कर सकते हैं। वर्तमान में 9 हजार से अधिक छात्र कजाकिस्तान में पढ़ाई कर रहे हैं।
MBBS Admission: यहां देखें एलिजिबिलिटी
एमबीबीएस में दाखिला के लिए आपको 12वीं की परीक्षा बॉयोलॉजी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ पास होना जरूरी है। एससी, एसटी और ओबीसी के लिए यह 40 फीसदी है। पिछले 3 वर्षों के अंदर नीट (NEET) परीक्षा में क्वालिफाई होना जरूरी है। NExT यानि एग्जिट एग्जाम भी चाहते हैं तो इसके लिए कोक्शेताउ यूनिवर्सिटी का रुख करें। केवल यही 19 भाषाओं में NExT यानि एग्जिट एग्जाम की तैयारी कराती है।
यह भी पढ़ेंः- Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष कब से है, समापन कब है, पितर को खुश करने के लिए क्या करें? पितर नाराज के संकेत?
भारत में मेडिकल की प्रैक्टिस के लिए यह जरूरी
यहां आपको बताते चलें कि कजाकिस्तान में ज्यादातर मेडिकल यूनिवर्सटीज बिना एनईएक्सटी (NExT) के ही एमबीबीएस की पढ़ाई कराती हैं। एनईएक्सटी (NExT) पहले FMGE के नाम से जाना जाता था। भारत में मेडिकल की प्रैक्टिस के लिए यह जरूरी होता है।
12 फीसदी युवा ही पास सके NExT परीक्षा
एनईएक्सटी (NExT) एग्जिट एग्जाम के आंकड़ों पर नजर डालें तो 10 वर्षों में सिर्फ 12 फीसदी युवा ही इस परीक्षा को पास कर सके हैं। कजाकिस्तान की यूनिवर्सटीज की बात करें तो सिर्फ कोक्शेताउ स्टेट यूनिवर्सटी ऐसी है जो एमबीबीएस (MBBS Admission) के साथ गारंटीड लाइसेंस बैच की तैयारी कराती है। इसमें छात्रों को 5 वर्ष तक स्कॉलरशिप दी जाती है।
यह भी पढ़ेंः- Premanand Maharaj News: धोखाधड़ी करने वालों ने प्रेमानंद महाराज को भी नहीं बख्शा, देखें आश्रम की ओर से जारी लेटर
भारत की फैकल्टी द्वारा कराई जाती NExT की पढ़ाई
कोक्शेताउ स्टेट यूनिवर्सटी में NExT यानि एग्जिट एग्जाम की पढ़ाई भारत की फैकल्टी द्वारा कराई जाती है। इसमें अलग-अलग सेशन जैसे क्लीयरिंग सेशन और लाइव एमसीक्यू साल्विंग सेशन आयोजित किए जाते हैं। इस यूनिवर्सिटी में MBBS 2024 के लिए पहले 150 छात्रों को चुना जाएगा।
MBBS Admission: इतनी लगेगी फीस
फीस की बात करें प्रति सेमेस्टर 1.56 लाख रुपये अदा करने होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और पंजाब में उपलब्ध आधिकारिक काउंसलर्स से बात कर सकते हैं। इसके लिए आप 1800-571-0202 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।