गंगा एक्सप्रेसवे/Ganga Expressway (Source-Social Media)गंगा एक्सप्रेसवे/Ganga Expressway (Source-Social Media)

बतकही/लखनऊ; उत्तर प्रदेश (UP News) के बनाए जा रहे सबसे लंबे एक्सप्रेसवे के बारे बड़ा अपडेट सामने आया है। गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के पहले चरण का काम लगभग पूरा होने वाला है। अब दूसरे चरण के विस्तार को लेकर जानकारी सामने आई है। इसका विस्तार वाराणसी से लेकर बलिया तक किया जाएगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहित की जाएगी।

गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का निर्माण पहले चरण में मेरठ से प्रयागराज तक किया जा रहा है। अब इसका विस्तार वाराणसी से गाजीपुर होते हुए बलिया तक किया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 350 किमी होगी। जो छह लेन में बनाया जाएगा। इसके लिए यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने सर्वे काम पूरा कर लिया है। बात करें वाराणसी की तो यह पिंडरा और सदर तहसील क्षेत्र के करीब 75 गांवों से होकर गुजरेगा।

यह भी पढ़ेंः- Premanand Maharaj News: धोखाधड़ी करने वालों ने प्रेमानंद महाराज को भी नहीं बख्शा, देखें आश्रम की ओर से जारी लेटर

594 किमी है Ganga Expressway की लंबाई

बताते चलें कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा के किनारे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई 594 किमी है। फरवरी, 2025 में पीएम नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण कर सकते हैं। इसको लेकर योगी सरकार और यूपीडा (UPEIDA) तैयारी कर रहे हैं। अब जब इसका काम लगभग पूरा होने वाला है, तब इसके दूसरे चरण के विस्तार की चर्चा जोरों पर हैं

Ganga Expressway की भूमि अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी

यूपीडा (UPEIDA) ने दूसरे चरण के विस्तार का सर्वे कर लिया है। इससे प्रभावित होने वाले राजस्व गांव चिन्हित कर लिए गए हैं। अब सरकार ने भूमि अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। दूसरे चरण में इसका विस्तार प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए भदोही, वाराणसी और गाजीपुर जिलों से होते हुए बलिया तक किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष कब से है, समापन कब है, पितर को खुश करने के लिए क्या करें? पितर नाराज के संकेत?

वरुणा और गोमती नदियों के ऊपर से गुजरेगा Ganga Expressway

यह एक्सप्रेसवे गंगा नदी से 10 किमी की रेंज से गुजर रहा है। यहां भी यह 10 किमी रेंज से ही गुजरेगा, लेकिन बाएं तरफ से। बाईं तरफ से गुजरने पर एक्सप्रेसवे पर गंगा नदी पर कोई पुल का निर्माण नहीं करना पड़ेगा। गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) वरुणा और गोमती नदियों के ऊपर से गुजरेगा।

इतने गावों की जमीन होगी अधिग्रहित

इसके लिए सबसे ज्यादा जमीन गाजीपुर जिले के गावों से ली जाएगी। अब अलग-अलग जिलों से ली जाने वाली जमीन की बात करते हैं। गाजीपुर जिले की सैदपुर और मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के 64-64 गांव से जमीन अधिग्रहित होगी। वहीं सदर तहसील के 55 गांवों और जखनियां तहसील का कटकापुर गांव इस परियोजना में शामिल है। वाराणसी में सदर तहसील क्षेत्र से 53 गांव और पिंडरा तहसील क्षेत्र से 22 गावों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *