Fatehpur News: रेलवे लाइन (सांकेतिक फोटो), Source-BatkahiFatehpur News: रेलवे लाइन (सांकेतिक फोटो), Source-Batkahi

बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में शुक्रवार की शाम एक महिला ने अपनी आठ वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। बच्ची छिटककर दूर जा गिरी जबकि मां के चीथड़े उड़ गए। बच्ची गिरी तो दूर लेकिन जान नहीं बच सकी। उसकी भी मौत हो गई। लोगों ने देखा उनके रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। खबर मिली तो घरवाले भी रोते बिलखते पहुंच गए।

मामला खागा कोतवाली (Khaga Fatehpur News) क्षेत्र के काही गांव का है। गांव निवासी करन सिंह जोधपुर में रहकर नौकरी करता है। पत्नी प्रेमा सिंह (30), बेटी प्रिया (8) और बेटे अभी सिंह (4) के साथ गांव में परिवार के साथ रहती थी। प्रेमा मूल रूप से बुदवन गांव की रहने वाली थी। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है।

Fatehpur News Today: बेटे को पहचान वाले के पास छोड़ गई

शुक्रवार की दोपहर प्रेमा अपनी बेटी और बेटे को लेकर घर से निकली। रास्ते में पहचान वाले युवक की दुकान मिली। बेटे अभी को उसने दुकानदार के पास छोड़ दिया। कहा कि वह बैंक जा रही है। लौटकर बेटे को लिवा लेगी। यहां से वह बेटी के साथ चली गई। काफी देर तक नहीं लौटी। बाद में उसकी मौत की खबर आई।

यह भी पढ़ेंः- Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष कब से है, समापन कब है, पितर को खुश करने के लिए क्या करें? पितर नाराज के संकेत?

लोगों के सामने लगाई छलांग

दरअसल यहां से जाने के बाद वह कोतवाली क्षेत्र के ही पांभीपुर गांव (Pambhipur Fatehpur News) के पास से निकली रेल लाइन किनारे पहुंची थी। यहां अप लाइन पर आ रही एक ट्रेन के सामने बेटी को लेकर कूद गई। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो उनकी रूह कांप गई। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।

Fatehpur News Live: मां-बेटी दोनों की हो गई मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करके जानकारी ली। प्रेमा की मौके पर ही मौत हो गई थी। बेटी के जिंदा होने की आस में पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। खबर मिली तो घरवाले मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मायके वालों को भी सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः- Premanand Maharaj News: धोखाधड़ी करने वालों ने प्रेमानंद महाराज को भी नहीं बख्शा, देखें आश्रम की ओर से जारी लेटर

घरेलू कहासुनी का मामला मान रही पुलिस

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है? प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद माना जा रहा है। मौके पर पहुंचे देवर ने बताया कि भाभी का घर में किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस जोधपुर में रहने वाले पति से कुछ कहासुनी का मामला मान रही है।

Fatehpur News Crime: घर चिराग छोड़ गई…बेटी को नहीं बनने दिया बोझ

लोगों में चर्चा रही कि महिला ने बेटी को लेकर छलांग लगाई, ताकि वह किसी पर बोझ न बने। वहीं बेटे को छोड़ गई ताकि घर का चिराग न बुझे। लोग उसके पति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि घटना की असली वजह तो पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही निकलकर सामने आएगी।

यह भी पढ़ेंः- UP News: महिला के प्रेम में श्याम प्रताप बना मौलाना उमर, एक हजार से अधिक का कराया धर्म परिवर्तन; पढ़ें पूरी कहानी

तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई

कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि महिला को ट्रेन के सामने कूदते कुछ लोगों ने देखा है। मायके वालों को सूचना दी गई है। अभी किसी पक्ष की तरफ से कोई आरोप नहीं लगाया है। किसी प्रकार की तहरीर मिलने पर जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *