Fatehpur News: जांच करती पुलिस (Source; Batkahi)Fatehpur News: जांच करती पुलिस (Source; Batkahi)

बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में लापता किशोरी की लाश रविवार की सुबह एक बाग में पड़ी मिली। लोगों ने देखा तो रुक गए। खबर फैली तो भीड़ जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। चेहरा कूचा गया था। दृश्य देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेरहमी से हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

मामला बिंदकी कोतवाली (Bindki Fatehpur News) क्षेत्र का है। एक मोहल्ले की निवासी 15 वर्षीय किशोरी शनिवार की शाम 4 बजे घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। समय पर घर नहीं लौटी तो घरवालों को चिंता हुई। उन्होंने बेटी को ढूंढना शुरू किया। कोचिंग जाकर पता किया तो जो जानकारी मिली उसे सुनकर वह हिल गए।

कोचिंग पहुंची ही नहीं थी किशोरी

कोचिंग में पता चला कि किशोरी तो यहां पहुंची ही नहीं। इसके बाद घरवालों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने तलाश तेज की। जब कहीं पता नहीं चला तो रात 8 बजे हेल्पलाइन नंबर 1090 पर फोन करके सूचना दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस को जानकारी हो सकी।

यह भी पढ़ेंः- UP News: महिला के प्रेम में श्याम प्रताप बना मौलाना उमर, एक हजार से अधिक का कराया धर्म परिवर्तन; पढ़ें पूरी कहानी

Fatehpur News Live लोगों ने देखी बाग में लाश

रात करीब 11 बजे किशोरी की मां ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया। किशोरी की तलाश की जा रही थी। सुबह जाफराबाद बाईपास (Jafrabad Fatehpur News) के पास स्थित एक बाग की तरफ ग्रामीण गए तो किशोरी की रक्तरंजित लाश देखी।

काफी मात्रा में पड़ा मिला खून

सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिली तो घर के लोग भी पहुंच गए। लाश लापता किशोरी की ही थी। पुलिस ने आसपास मुआयना करके साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान लाश वाले स्थान से करीब 150 मीटर दूर काफी मात्रा में खून पड़ा मिला। किशोरी का चेहरा कूचा गया था। शरीर पर चोट के निशान मिले।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: लोग देखते रहे… और मासूम को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई मां, उड़ गए चीथड़े; देखकर कांप गई रूह

Fatehpur News Today टीमों ने मौका मुआयना करके जुटाए साक्ष्य

मौके पर पहुंचे एएसपी विजय शंकर मिश्रा और सीओ वीर सिंह ने भी मौका मुआयना किया। कोतवाल और फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर जांच करके साक्ष्य जुटाए। घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस, इंटेलिजेंस के साथ एसओजी टीम को लगाया गया है।

चर्चा में क्षेत्र का एक होटल

इधर घटना के बाद से लोगों के बीच एक होटल की काफी चर्चा हो रही है। पिछले काफी समय से यह होटल अराजकता का केंद्र बना हुआ है। कस्बाई व इलाकाई लोगों में इस होटल की काफी चर्चा रहती है। पुलिस जांच के केंद्र में यह भी हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः- Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष कब से है, समापन कब है, पितर को खुश करने के लिए क्या करें? पितर नाराज के संकेत?

खुलासे के लिए गईं टीमें

एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात किशोरी की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। तलाश की जा रही थी। रविवार को किशोरी की लाश मिली है। घरवालों ने पहचान की है कि यह उनकी बेटी ही है। घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना की खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *