Fatehpur News; उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। मामले में सपा नेता एवं पूर्व नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी राजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा नेता के बयान से भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

मामला सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अकोई कस्बा का है। यहां पर गुरुवार को जिले से नवनिर्वाचित सांसद नरेश उत्तम का स्वागत कार्यकम था। इसमें शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय से भी सपा नेता पहुंचे थे। सपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा भी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ेंः- Cyber Crime: मोबाइल पर गाड़ी के चालान का आए मैसेज तो हो जाएं अलर्ट, तुरंत करें ये काम; वरना…

प्रधानमंत्री पर की अमर्यादित टिप्पणी

हाजी रजा नए सांसद के सम्मान और भाजपा को कमजोर दिखाने पर बयानबाजी कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने एक ऐसा बयान दे डाला, जो उनके गले की हड्डी बन गया। भाजपा को नीचा दिखाने के चक्कर में उन्होंने प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी की।

यह भी पढ़ेंः- क्या आपका भी दूधिया काट रहा है उल्लू, दूध के नाम पर पी रहे सफेद पानी, FSSAI ने बताया 1 मिनट में पकड़ें मिलावटी दूध

किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने हाजी रजा के खिलाफ थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी बोले-मुकदमा दर्ज किया गया

एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जो नवनिर्वाचित सांसद के स्वागत कार्यक्रम का था। जांच के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *