डीएम डीएम सी. इंदुमती (photo-video grab)डीएम डीएम सी. इंदुमती (photo-video grab)

बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (uttar pradesh fatehpur news) के फतेहपुर (fatehpur news) में डीएम सी. इंदुमती ने एक निरीक्षण के दौरान युवक को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल उस युवक के निकलते समय डीएम को हल्का धक्का लग गया। इस पर डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया। वहां पर मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो तेजी से वायरल हो गया। हालांकि बतकही इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

मामला डूडा कार्यालय का बताया जा रहा है। यहां सोमवार को डीएम सी, इंदुमती निरीक्षण करने पहुंची थी। वह पीछे की तरफ स्थित कार्यालय के गेट पर खड़ी होकर जांच कर रही थीं। गैलरी पर लोगों की भीड़ थी। इसी समय एक युवक (जिसने गले में भगवा अंगवस्त्र डाल रखा था) डीएम साहिबा के पीछे से निकलने की कोशिश करता है।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: सुनो सीएम साहब! एसपी को कहिए ढूंढें हमारी पिंक कलर की… फिर लखनऊ से आया आदेश, सन्न रह गई पुलिस

fatehpur news today: तू धक्का मुक्की कर रहा है

इसी दौरान डीएम को धक्का लग गया। इस पर वह आगबबूला हो गईं। उन्होंने युवक को थप्पड़ दिया। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह कहती हैं कि ‘मैं खड़ी हूं, एक महिला खड़ी है और तू धक्का मुक्की करके आगे बढ़ रहा है’। फिर वह उससे पूछती हैं कि कौन है तू? इस पर युवक किसी काम से कार्यालय आने की बात कहता है।

fatehpur news in hindi: लगातार कर रहीं कार्यालयों के निरीक्षण

हालांकि वह साफतौर पर अपनी बात नहीं कह पाता। इस पर डीएम ने अधिकारियों को आदेशित किया कि उसे बैठाओ, जाने मत दो। दरअसल इन दिनों डीएम सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लगातार औचक निरीक्षण कर रही हैं। सरकारी कार्यालयों में दलालों के सक्रिय होने की खबरें लगातार आ सामने आ रही थीं।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur Shiv Mandir: अद्भुत है जागेश्वर धाम की महिमा, दर्शन मात्र से दूर होते कष्ट; पांडवों ने भी की थी पूजा

fatehpur news live: युवक को बैठा लिया

इसी कड़ी में सोमवार को डूडा कार्यालय पहुंचीं थीं। डीएम को देख वहां पर अफरातफरी मच गई। लोग इधर ऊधर होने लगे। इसी बीच एक युवक भी निकलने की कोशिश कर रही था। लेकिन, उसकी कोशिश नाकाम रही। उसके निकलते समय डीएम को धक्का लगा। इसके बाद डीएम ने उसे बैठा लिया।

fatehpur news today live: मुकदमा दर्ज कराने के दिए निर्देश

वीडियो वायरल (fatehpur viral video) होने के बाद डीएम सी इंदुमती ने प्रेस नोट जारी किया। इसमें उन्होंने बताया कि डूडा कार्यालय में निरीक्षण के दौरान तीन युवक अनाधिकृत तौर पर मौजूद मिले हैं। यह धक्का मुक्की करते हुए भागने की कोशिश कर रहे थे। यह लोग कार्यालय के गोपनीय अभिलेखों से छेड़छाड़ कर रहे थे। मामले में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां देखें वीडियो:- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *