बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में एक बार फिर धर्मांतरण (religion conversion in up) का नाग फन फैलाकर लोगों को डसने के लिए तैयार दिख रहा है। रविवार को धर्मांतरण की सूचना मिली तो पुलिस-प्रशासन मौके की तरफ भागा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
विहिप कार्यकर्ताओं ने चर्च में लोगों को धर्मांतरित किए जाने की बात कही। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के पहचान पत्र एकत्र किए। इनके आधार पर जांच कर रही है। वहीं पादरी ने यह स्वीकार किया कि लोग साप्ताहिक प्रार्थना सभा में शामिल होते हैं।
यहां का है मामला
मामला बिंदकी कस्बा के बाराती नगर मोहल्ला स्थित चर्च का है। रविवार को यहां पर प्रार्थना सभा चल रही थी। इसी बीच बजरंग दल के विमलेश बाजपेयी, सजल शर्मा और हर्षित द्विवेदी ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी कि चर्च में धर्मांतरण कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: डस रहा लव जिहाद का दंश, सलमान ने युवती को अगवा कर बना दिया आरिफा; व्हाट्सएप पर भेजा सबूत
पुलिस ने पादरी से की पूछताछ
सूचना पर टीमें मौके की तरफ दौड़ीं। कुछ ही देर में कोतवाल संजय कुमार पांडेय, एसएसआई सत्यदेव गौतम और तहसीलदार अचलेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। इसके बाद पादरी मुकुट सिंह से पूछताछ की।
एसडीएम ने मांगी जांच रिपोर्ट
विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि पादरी लोगों को धर्मांतरित कर रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की गहनता से जांच करने की मांग की। पुलिस ने लोगों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज जमा कर लिए। एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री ने बताया कि धर्मांतरण की सूचना मिली थी। अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था। मामले में इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: पति की लाश के साथ रातभर सोई पत्नी; सुबह पहुंची पुलिस… तो बताई ऐसी कहानी, जिस पर न हुआ यकीन
पहले भी आ चुके मामले
इससे पहले 29 अक्टूबर 2023 को खखरेरू थाना क्षेत्र के कठरिया गांव में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था। गांव में मुंशी रैदास के घर बाइबिल का पाठ किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी हो जाने पर पाठ करा रहे कुछ लोग पुलिस के आने से पहले भाग निकले। कमरे में बाइबिल धर्मग्रंथ की प्रतियां मिलीं। गांव के करीब 50 लोग मौजूद मिले।
शिकायतों पर हुई थी कार्रवाई
इसके अलावा सदर कोतवाली में 14 अप्रैल 2022 को ऐसा ही मामला सामने आया। यहां चर्च में धर्मांतरण के मामले में 56 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। तीन शिकायती पत्र दिए गए। इसमें चर्च में 80-90 हिंदुओं के मौजूद होने की बात कही गई। तीनों तहरीरों पर कुल 121 नामजद और 60 अज्ञात के किलाफ केस दर्ज किया गया।