Fatehpur News: भाजपा नेत्री के बेटे ने किशोरी से किया घिनौना काम, मां पीड़ित परिवार को ही धमका रही; केस दर्ज

girl demo (Source-Freepik)

बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां युवक ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग किशोरी के साथ घिनौना काम किया। इसके बाद फरार हो गया। घरवालों को जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह शिकायत लेकर आरोपी की मां भाजपा नेत्री के पास गए तो वहां से भी गालियां मिलीं। साथ ही जान से मारने की धमकी मिली।

मामला जहानाबाद थाना (Jahanabad News) क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक नाबालिग किशोरी को युवक ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। फिर मौके से फरार हो गया। पीड़िता के घरवालों को जानकारी हुई तो वह सन्न रह गए।

यह भी पढ़ेंः- Kalindi Express: ट्रेन उड़ाने की थी बड़ी साजिश… जांच में चौंकाने वाले तथ्य आए सामने; अधिकारियों के भी उड़े होश

दूसरी बार वारदात को दिया अंजाम

पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि घटना 28 जनवरी 2022 की है। थाना क्षेत्र के आंबेडकरनगर मोहल्ला का रहने वाला भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मालती देवी का बेटा अंश कोरी उसकी 16 वर्षीय बेटी को साथ ले गया। बेटी के साथ बलात्कार किया था। अब दूसरी बार 3 सितंबर 2024 को फिर साथ ले गया।

होटल में किया घिनैना काम

वह जहानाबाद कस्बा के ही एक होटल में ले गया। वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। बेसुध होने पर बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पिता ने कहा कि जानकारी होने पर वह शिकायत लेकर आरोपी अंश कोरी की मां मालती देवी के पास गया था। इस पर मालती ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ेंः- डसने को तैयार धर्मांतरण का नाग: पूछताछ में पादरी ने कबूली यह बात, पहले भी 181 पर केस दर्ज…50 मिले थे संदिग्ध

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

थाना के एसएसआई राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं आरपी मां के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।