बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur Accident News) में शनिवार की तड़के सवारियों से भरी जनरथ बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कंडक्टर सहित दो की मौत हो गई। जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। आठ अन्य सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेजा गया।
हादसा औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव में तड़के करीब 3 बजे हुआ। यूपी परिवहन निगम की जनरथ बस बनारस से 11 सवारियों को लेकर कानपुर जा रही थी। नेशनल हाईवे-2 पर कत्था फैक्ट्री के सामने बस डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद मची चीख पुकार
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। बस को कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा नगर पंचायत के कृष्णा नगर निवासी बेगराज सिंह चला रहा था। परिचालक गोरखपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी रामानंद यादव का बेटा सर्वेश यादव था।
यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: पति की लाश के साथ रातभर सोई पत्नी; सुबह पहुंची पुलिस… तो बताई ऐसी कहानी, जिस पर न हुआ यकीन
इनकी हुई मौत… एक की हालत नाजुक
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने परिचालक सर्वेश और एक सवारी मोहित मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। मोहित मूल रूप से कानपुर नगर के संचेडी थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव निवासी रामनरेश मिश्रा का पुत्र था। जबकि अलीगढ़ के सराय अकिल जंगल दाढ़ी निवासी शकील अहमद की हालत नाजुक बनी हुई है।
कंपनी का काम करके वापस लौट रहा था मोहित
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया था। दो की मौत हो गई है। बस में सवार आठ अनय सवारियों को दूसरी बस से कानपुर भेज दिया गया है। बताया गया कि मोहित, कानपुर में ही चकरपुर मंडी स्थित राजलक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी में काम करता था। कंपनी के काम से बनारस गया था। वहां से वापस लौट रहा था।
यह भी पढ़ेंः- Batkahi Special: देश में हर चौथा व्यक्ति इस गंभीर समस्या का शिकार, लापरवाही बना सकती नपुंसक; आ सकता हार्ट अटैक
इस तरह हुआ हादसा
बस के चालक बेगराज सिंह ने बताया कि दो डंपर हाईवे पर अगल-बगल खड़े थे। बस रफ्तार से आगे बढ़ रही थी। बस के पास आते ही दोनों डंपर एक साथ चल पड़े। डंपर अचानक आगे आ जाने से बस एक डंपर में पीछे टकरा गई।
मौके पर पहुंची परिवहन निगम की टीम
हादसे की सूचना मिली तो परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौका मुआयना करके हादसे की जानकारी ली। टीम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश चंद यादव और फतेहपुर से स्टेशन मास्टर किरन कुमारी रहे। साथ ही दुर्घटना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी भी पहुंचे।