Agra-Etawah Highway Source:- SamvadAgra-Etawah Highway Source:- Samvad

बतकही/आगरा; उत्तर प्रदेश में आगरा-इटावा नेशनल हाईवे (Agra-Etawah Highway) पर आठ अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने रूट का सर्वे करके रिपोर्ट तैयार कर ली है। अब अंडरपास बनाने के लिए 3 कंपनियों को टेंडर दिया गया है। मई महीने से तीन अंडरपास का काम शुरू हो जाएगा। इनके बनने से 80 से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।

NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय वर्मा ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि आगरा-इटावा हाईवे (Agra-Etawah Highway News) सिक्स लेन है। इसकी दूरी 123 किमी है। इसमें अंडरपास नहीं होने से हादसे हो रहे हैं। इस पर हमारी टीम ने सर्वे किया। सर्वे में 8 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए।

यह भी पढ़ेंः- Rana Sanga Controversy: करणी सेना को सांसद रामजीलाल सुमन की दो टूक, गलतफहमी में न रहें… मैं झुकने वाला नहीं

आगरा-इटावा हाईवे पर कितने अंडरपास बनेंगे
How many underpasses will be built on Agra-Etawah highway

इन सभी स्थानों पर आसपास के गांवों के लोग हाईवे को पार करते हैं। इस वजह से हादसे हो रहे हैं। इन ब्लैक स्पॉट्स पर 8 अंडरपास बनाने की जरूरत दिखी। इस पर इसका प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था। अब इसे मंजूरी मिल गई है।

आगरा-इटावा हाईवे पर अंडरपास कहां-कहां बनेंगे
Where will underpasses be built on Agra-Etawah highway

मंजूरी मिलने के बाद आगरा-इटावा हाईवे (Agra-Etawah Highway latest Update) स्थित मोहम्मदाबाद, मीठेपुन, बेनीवाल कट टूंडला, इंदुमई, नौशेहरा, उखरेंड, मलाजनी और अरींज पर अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके लिए 200 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- Chambal Sanctuary: अनोखी है जंगल के माली ‘हॉर्नबिल’ पक्षी की प्रेम कहानी; प्रजनन स्टोरी सुन हो जाएंगे रोमांचित

आगरा-इटावा हाईवे पर अंडरपास बनाने के लिए किन कंपनियों को टेंडर मिला
Which companies got tender to build underpass on Agra-Etawah Highway

पहले चरण में 3 अंडरपास बनाने का काम शुरू होगा। 5 अंडरपास दूसरे चरण में बनाए जाएंगे। इनका निर्माण काम 3 कंपनियों को सौंपा गया है। इसमें हिलवेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 5, एचएस मेहता कंपनी 2 और एसकेएस प्राइवेट लिमिटेड 1 अंडरपास का काम दिया गया है। एक साल में इनका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *