Fatehpur News: कुएं में मिली लापता छात्र की लाशFatehpur News: कुएं में मिली लापता छात्र की लाश

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur News) में लापता छात्र आदिल की लाश करीब 24 घंटे बाद कुएं में मिली। लाश को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े गए। मासूम के बेदर्दी से मारते वक्त हत्यारे के हाथ भी नहीं कांपे। मुंह और हाथ टेप से बंधे थे। जबकि पैर रस्सी से बांधे गए थे। बोरी में भरी लाश कुएं में उतरा रही थी।

अंदेशा लगाया जा रहा है कि कातिल ने कई घंटे तक छात्र को बंधक बनाया होगा। उसे प्रताड़ना दी होगी। फिर रात के अंधेरे में लाश को ठिकाने लगाया होगा। सुबह पुलिस जांच कर रही थी, तब छात्र की चप्पल कुएं के पास पड़ी मिलीं।

इकलौता बेटा था

आदिल घर का इकलौता बेटा था। घर में उससे छोटी तीन बहनें है। परिवार बहुत अमीर नहीं है। किसी तरह गुजर बसर हो रही है। फिर किसी ने इतनी बेरहमी से कत्ल क्यों कर दिया ? सवाल कई हैं, लेकिन जवाब किसी का नहीं ?

यह भी पढ़ेंः- UP: ‘होनी को कौन टाल सकता, जो आया है…उसे जाना है’, पैतृक गांव पहुंचे साकार हरि; हाथरस हादसे पर तोड़ी चुप्पी

इस तरह किया टॉर्चर

मुंह में टेप लगाया गया था, ताकि वह चीख न सके। हाथ और पैर भी बांधे गए थे, ताकि वह छटपटा न सके। फिर उसे कितना टॉर्चर किया गया होगा, इसका अंदेशा लगा पाना बड़ा मुश्किल है। बताया गया कि आलिम दोपहर से लापता था। घर में शाम करीब पांच बजे उसके गायब होने की सूचना दी गई।

सोचकर घरवाले बेहाल

परिवार की आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं है। पिता अख्तर राजगीर का काम करता है। तीन बेटियां साजिया, नाजिया और कब्बो हैं। यह तीनों आदिल से छोटी हैं। इकलौता बेटा इतनी बेरहमी से मार दिया गया, इस बात को सोचकर घरवाले बेहाल हैं।

यह भी पढ़ेंः- UP Politics; कांवड़ यात्रा पर छिड़ी जंग, मायावती ने किया अखिलेश का समर्थन; मुश्किल होती जा रही योगी की राह?

यह है पूरा मामला

(Fatehpur News) घटना मलवां थाना क्षेत्र के बरौरा गांव की है। गांव निवासी अख्तर अली का बेटा आलिम (9) सौंरा स्थित उल्मा मदरसा में पढ़ता था। उसने अरबी पढ़ने के लिए अभी दो महीने पहले से ही मदरसा जाना शुरू किया था। करीब पांच दिन पहले ही घर से मदरसा गया था।

मदरसे में ही रहता था

घरवालों ने बताया कि आलिम मदरसे में ही रुकता था। शनिवार को शाम करीब पांच बजे मौलवी रकीमुद्दीन का फोन आया। उन्होंने बताया कि आलिम मिल नहीं रही है। खबर मिलने के बाद देर रात तक घरवाले और गांव के लोग खोजबीन करते रहे। लेकिन कहीं पता नहीं चला।

कुएं के पास मिलीं चप्पल

इसके बाद पुलिस को सूचनमा दी गई। पुलिस ने सुबह खोज लेने का आश्वासन दिया। लेकिन घरवालों को चैन कहां था। रात जैसे-तैसे कटी। रविवार की सुबह से ही खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच मदरसे से करीब 300 मीटर दूर कुएं के पास आलिम की चप्पल पड़ी मिलीं।

यह भी पढ़ेंः- Sawan 2024: सावन में शिवलिंग की इस विधि से करें पूजा, भोलेनाथ पूरी करेंगे हर एक मनोकामना

कुएं में उतराता मिला बोरा

इसके बाद कुएं के आसपास झाड़ियों व जंगल में देखा गया। दिनभर कोई पता नहीं चला। शाम करीब पांच बजे चरवाहों ने कुएं में बोरा उतराता देखा। खबर फैली तो घरवाले भी पहुंच गए। कांटे के सहारे बोरे को बाहर निकाला गया। बोरा खुलने पर पछाड़ खाकर गिर गए। लाश आदिल की ही थी।

मौलाना हाफिज व बिल नवाज हिरासत में

(Fatehpur News) एएसपी विजयशंकर मिश्रा ने बताया कि शनिवार सुबह रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बच्चे का गला दबाकर हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में फेंका गया है। मां ने मदरसे के मौलाना और एक अन्य द्वारा गाली गलौज व मारपीट करने की बात कही। मां की तहरीर पर मौलाना हाफिज व बिल नवाज पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *