Bindki-Kainchi Road, (Source; amar ujala)Bindki-Kainchi Road, (Source; amar ujala)

बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में बिंदकी-कैंची रोड (Bindki-Kainchi Road) के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। 17.2 किमी लंबी इस सड़क का काम मार्च महीने से शुरू हुआ था। यह 24.28 करोड़ से बनाई जा रही है। निर्माण के दौरान विभागीय लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती नजर आ रही है। इस रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों को अपनी जान हथेली में लेकर यात्रा करनी पड़ती है।

इस रोज पर वाहिदपुर (Vahidpur News) से दरवेशाबाद (Darveshabad News) तक सड़क के एक तरफ की खोदाई करके गिट्टी डाली गई है। जबकि, दूसरी तरफ का काम बीच में अधूरा है। आलम यह है कि गि‌ट्टी ठीक से दबी न होने के कारण बाइक और ऑटो से लेकर अन्य बड़े वाहन तक गड्ढों में धंस जा रहे हैं। बाइक और ऑटो वाले तो हर रोज हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

शिकायती पत्र देने के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

एक तो सड़क अधूरी… दूसरा बीच सड़क तक फैली गिट्टी के कारण निकलना तो दूभर है ही, साथ ही कई बार भीषण जाम की स्थिति बन जाती है। इससे 17.2 किमी की दूरी तय करने में दो घंटे से भी अधिक का समय लग जाता है। इस रोड से निकलने वाले बिंदकी (Bindki News), कुंवरपुर (Kunwarpur News), घाटमपुर (Ghatampur News), जहानाबाद (Jahanabad News) और बाद समेत अन्य गांवों के राहगीरों ने बताया कि इसे लेकर कई बार प्रशासन को शिकायती पत्र दिया गया है। इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ेंः- Prevention of Dengue: फतेहपुर में मई में मिले डेंगू के मरीज… खतरे की घंटी; संचारी रोगों से बचाव का अभियान बेअसर

सुरक्षा के इंतजाम… ना ही निर्माण गुणवत्ता पर निगरानी

यहां से निकलने वाले राहगीरों ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि सड़क चौड़ीकरण परियोजना के नाम पर यह रोड पहले से अधिक खतरनाक हो गई है। इतनी बड़ी धनराशि खर्च होने के बावजूद न तो सुरक्षा के इंतजाम हैं, और ना ही निर्माण गुणवत्ता पर कोई निगरानी है।

सड़क पर फैली गिट्टी में फिसलकर गिर गए

बिंदकी निवासी महेंद्र प्रताप ने एक अखबार से बातचीत में बताया कि काम के कारण हर दूसरे दिन सदर जाना पड़ता है। सड़क पर फैली गिट्टी के कारण फिसलन है। बुधवार को वह बाइक से गिरकर चोटिल हो गए थे।

यह भी पढ़ेंः- Kishanpur Turki Nala Bridge: छह महीने में PWD नहीं बना पाया एक पुल, दो जिलों को जोड़ता है; अब आंदोलन की तैयारी

एक घंटे से अधिक समय तक जाम से जूझे

वहीं अडेना गांव (Adena Village News) के जगदीश चंद्र ने बताया कि सड़क पर गिट्टी फैली होने से आए दिन भीषण जाम लगता है। शुक्रवार की शाम अलियाबाद के पास जाम लगने के कारण वह एक घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे। इसके अलावा सड़क पर फैली गिट्टी के कारण बाइक बड़ी संभालकर चलानी पड़ती है।

जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी-अधीक्षण अभियंता

पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एसके गौतम ने अखबार से बातचीत में बताया कि सड़क का निर्माण (Bindki-Kainchi Road) पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ करना है। जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Source; https://epaper.amarujala.com/fatehpur/20250525/04.html?format=img&ed_code=fatehpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *