परीक्षा देते अभ्यर्थी/ Exam hall (Demo Image), Source; Freepikपरीक्षा देते अभ्यर्थी/ Exam hall (Demo Image), Source; Freepik

बतकही/दिल्ली; कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कराई जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (SSC CGL Exam 2024) की परीक्षा सोमवार, 9 सितंबर 2024 से शुरू हो गई हैं। CGL 2024 की परीक्षा 9 सिंतबर से शुरू होकर 26 सितंबर 2024 तक आयोजित होंगी।

SSC की तरफ जारी जानकारी को मुताबिक प्रति दिन 4 शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होंगी। अभ्यर्थियों के लिए SSC की वेबसाइट्स से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना महत्वपूर्ण है। क्योंकि, बिना एडमिट कार्ड वह परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

चार खंडों में होंगे 100 प्रश्न

SSC CGL टियर-1 परीक्षा का प्रश्नपत्र में चार खंडों में विभाजित किया गया है। इसमें सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी शामिल है। प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होंगे। इनमें से प्रति प्रश्न दो अंकों का होता है। कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो 200 अंकों के होंगे।

यह भी पढ़ेंः- डसने को तैयार धर्मांतरण का नाग: पूछताछ में पादरी ने कबूली यह बात, पहले भी 181 पर केस दर्ज…50 मिले थे संदिग्ध

एक घंटे का मिलेगा समय

इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। यानि गलत उत्तर देने पर सही प्रश्न के आयोग की तरफ से निर्धारित अंक काटे जाएंगे। परीक्षार्थियों को टियर-1 का प्रश्नपत्र हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही टियर-2 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

परीक्षा देने जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइन्स

  • SSC CGL टियर-1 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी लेकर जरूर जाएं। इसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • किसी भी प्रकार की भागदौड़ और देरी से बचने के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंच जाएं।
  • दो पासपोर्ट साइज की फोटो (जो हाल ही में खींची गई हों) साथ लेकर जाएं।
  • साथ ही एक वैध पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट) लेकर परीक्षा देने जाएं।
  • यदि आपकी फोटो आईडी में आपकी जन्मतिथि नहीं दर्शाई गई है, तो आपको 10वीं का प्रमाण-पत्र, मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र जैसे अतिरिक्त दस्तावेज ले जाने होंगे।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्टवॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी के पास ये सब पाया जाता है तो उसे आयोग अयोग्य घोषित कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: पति की लाश के साथ रातभर सोई पत्नी; सुबह पहुंची पुलिस… तो बताई ऐसी कहानी, जिस पर न हुआ यकीन

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर विजिट करें।
  • होमपेज पर दिखाए गए “SSC CGL एडमिट कार्ड 2024 टियर-1” लिंक पर जाएं। यदि होम पेज पर नहीं दिख रहा तो सर्च बॉक्स पर जाकर खोजें।
  • इसके बाद लिंक ओपन करें। अब नया पेज ओपन होगा। इसमें अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रति अपने पास रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *