परिवार के साथ भाजपा विधायक राजेश चौधरी (Pic-Batkahi)परिवार के साथ भाजपा विधायक राजेश चौधरी (Pic-Batkahi)

बतकही/मथुरा; उत्तर प्रदेश (UP News) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जल में रहकर मगरमच्छ से बैर वाली बात सामने आई है। प्रदेश में योगी यानि भाजपा की सरकार है। भाजपा के शासनकाल में ही भाजपा विधायक और उनके बेटे की हत्या करने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा कि यह हमारे नेता का आदेश का है।

दरअसल मामला एक निजी टीवी चैनल पर की गई एक डिबेट से जुड़ा हुआ है। डिबेट में भाजपा विधायक राजेश चौधरी (BJP MLA Rajesh Chaudhry) ने हिस्सा लिया था। सवाल-जवाब के क्रम में उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी की महिला प्रमुख के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने महिला प्रमुख को भ्रष्टाचारी बताया था।

जान से मारने की मिल रही धमकी

डिबेट समाप्त होने के बाद विधायक राजेश चौधरी चले गए। अब उन्हें फोन करके जान से मारने की धमकियां दी रही हैं। फोन करने वाला उन्हें गालीगलौज भी करता है। ऐसा विधायक का कहना है। यही नहीं सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी विधायक को दमकी जी रही है।

यह भी पढ़ेंः- UP News: भरोसा जीतकर चाय वाले ने खाली कर दिया खाता, पढ़ लें ये खबर… हो जाएं सावधान, वर्ना पुलिस खटखटाएगी दरवाजा

जीभ काटने पर एक लाख का इनाम

एक्स पर विधायक की जीभ काटकर लाने वाले को एक लाख रुपये के इनाम से नवाजने की बात कही गई। मामले में विधायक राजेश चौधरी का कहना है कि 25 अगस्त को रात करीब 8.47 बजे उनके मोबाइल की घंटी बजी। फोन उठाया तो सामने से एक युवक बात कर रहा था।

फोन करने वाला बोला-हमारे नेता का आदेश है

उससे पूछा लेकिन उसने अपना नाम नहीं बताया। कहा कि टीवी पर बहुत बयान देते हो। हमारे नेता ने तुम्हें जान से मारने का आदेश दिया है। कुछ भी कर लो, अब बच नहीं पाओगे। राजेश चौधरी, मथुरा (Mathura News) के मांट से विधायक हैं। उन्होंने मांट थाने में तहरीर दी। उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: डस रहा लव जिहाद का दंश, सलमान ने युवती को अगवा कर बना दिया आरिफा; व्हाट्सएप पर भेजा सबूत

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

तहरीर में विधायक ने लिखा कि उनके परिवार को खतरा है। धमकी देने वाले असामाजिक तत्व कुछ भी कर सकते हैं। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि विधायक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *