यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले जांच करती पुलिस टीमयूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले जांच करती पुलिस टीम

बतकही/लखनऊ; उत्तर प्रदेश (UP News) में बहुचर्चित पुलिस भर्ती (UP Police Exam) की परीक्षा चल रही है। पहली बार पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसकी पुनः परीक्षा अगस्त माह में कराई जा रही है। पांच तारीखों में परीक्षा संपन्न होनी है। इसमें चार तारीखों के पेपर हो चुके हैं। शुक्रवार को 30 अगस्त को चौथे दिन की परीक्षा रही। इससे पहले 23, 24 और 25 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा हो चुकी थी।

पहली की तारीखों में बेहतर तरीके से परीक्षा आयोजित होने के बाद परीक्षार्थियों में आत्मविश्वास जगा है। शायद यही कारण था कि परीक्षा के चौथे दिन परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। शुक्रवार को आयोजित परीक्षा की पहली पाली में 71.51 फीसदी, वहीं दूसरी पाली में 72.09 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए।

पुलिस परीक्षा में 3 सॉल्वर सहित 13 पकड़े गए

शुक्रवार को कुछ अराजकतत्वों ने परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की। लेकिन, इंतजाम इतने दुरुस्त थे कि, वह धरे गए। डीजीपी मुख्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, पुलिस ने ऐसे 13 लोगों को पकड़ा है। इसमें 3 सॉल्वर शामिल हैं। सबसे ज्यादा 4 अराजकतत्व सहारनपुर जिले में धरे गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- UP News: फिल्मी स्टाइल में पहुंचे ईडी अधिकारी, सराफ से लूट का फेंका जाल; लेकिन जो हुआ… सोचा भी न होगा

इन जिलों में पकड़े गए सेंधकर्ता

इसके अलावा मेरठ में 3, एटा में 2, जौनपुर में 2, फतेहपुर में 1 और कानपुर में 1 को गिरफ्तार किया गया है। वहीं परीक्षा से पहले जांच में 94 परीक्षार्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए हैं। हालांकि उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं किया गया। लेकिन, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इनके दस्तावेजों की स्क्रूटनी कराएगा।

सहारनपुर में चार मुन्ना भाई पकड़े गए

सहारनपुर में पकड़े गए परीक्षार्थियों में राजस्थान के धौलपुर निवासी जितेंद्र सिंह, यूपी के बागपत निवासी प्रभात तोमर, मेरठ निवासी प्रशांत किशोर और बुलंदशहर निवासी सतीश शामिल हैं। यह चारों फर्जी दस्तावेज बनाकर परीक्षा देने पहुंचे थे। लेकिन, पहले ही धरे गए।

यह भी पढ़ेंः- fatehpur news: एक गलती ने पुलिस को गोली चलाने पर किया मजबूर, फिर क्या… दो कुख्यात बदमाश घायल; धरे गए

मेरठ में तीन मुन्ना भाई पकड़े गए

मेरठ में जो परीक्षार्थी पकड़े गए हैं, उसमें मुरादाबाद का प्रशांत कुमार, बिजनौर का रणवीर सिंह और प्रवेंद्र सिंह है। यह तीनों फर्जी दस्तावेजों के सहारे परीक्षा देने पहुंचे थे। इसके अलावा फतेहपुर में औरैया का ऋषि कुमार पकड़ा गया है। इसके पास से दो अलग-अलग आधार कार्ड मिले हैं।

भाई की जगह पेपर देने पहुंचा था

वहीं एटा जिले में आगरा का अतुल भदौरिया पकड़ा गया। यह अपने भाई नितिन की जगह परीक्षा दे रहा था। एटा में ही फिरोजाबाद का अजय कुमार भी पकड़ा गया। यह फर्जी दस्तावेज के सहारे अभ्यर्थी अमित कुमार की जगह पर परीक्षा दे रहा था।

यह भी पढ़ेंः- fatehpur news: इस बात पर चढ़ा महिला डीएम का पारा, सरेआम युवक को जड़ दिया थप्पड़; बोलीं- कौन है तू? देखें Video

दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा

इसके अलावा जौनपुर जिले में मऊ का रहने वाला अभय मद्धेशिया पकड़ा गया। इसके आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में अलग-अलग जन्मतिथि थीं। जौनपुर में ही फतेहपुर का राघवेंद्र प्रताप वर्मा पकड़ा गया। यह अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

जांच के दौरान 94 संदिग्ध मिले…

कानपुर में मैनपुरी का प्रदीप कुमार पकड़ा गया। इसके पास से फर्जी दस्तावेज मिले हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज किए हैं। बताते चलें कि परीक्षा शुरू होने से पहले दस्तावेजों की जांच ई-केवाईसी के माध्यम से कराई गई। इस दौरान पहली पाली में 61 और दूसरी पाली में 33 संदिग्ध परीक्षार्थी मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *