पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश, मौजूद पुलिस टीम (सोर्स-बतकही)पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश, मौजूद पुलिस टीम (सोर्स-बतकही)

बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (uttar pradesh fatehpur news) के फतेहपुर (fatehpur news) में सोमवार की रात पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। उस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो शातिर बदमाश घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे।

मामला हथगाम थाना (hathgam thana) क्षेत्र का है। यहां सेमरहा नहर पुलिया के पास थाना प्रभारी वृंदावन राय पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी समय बाइक पर दो युवक खागा रोड से हथगाम की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने रोका तो वह रुकने की बजाय भागने लगे। पुलिस से घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी।

fatehpur news today: पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई

अपना बचाव करते हुए पुलिस टीम ने दवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां इन्हें उपचार दिया गया।

यह भी पढ़ेंः- fatehpur news: इस बात पर चढ़ा महिला डीएम का पारा, सरेआम युवक को जड़ दिया थप्पड़; बोलीं- कौन है तू? देखें Video

fatehpur news in hindi: ये बदमाश हुए घायल

आरोपियों की पहचान नसीन (52) और ऐहसान (20) के रूप में हुई। दोनों आरोपी थाना क्षेत्र के ही रायपुर मुवारी गांव के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से दो तमंचा, चार खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और 2020 रूपये की नकदी मिली है।

fatehpur news live: डी-41 गैंग का है लीडर

पकड़ा गया बदमाश नसीम डी-41 गैंग का लीडर है। साथ ही डी-15 गैंग का सक्रिय सदस्य है। यह मजारिया एचएस एवं कुख्यात गो तस्कर है। इसके खिलाफ हथगाम सहित विभिन्न थानों में 23 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें गैंगस्टर, गुंडा एक्ट और पशु क्रूरता सहित विभिन्न मामले शामिल हैं। वहां इसके साथी ऐहसान पर 3 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: सुनो सीएम साहब! एसपी को कहिए ढूंढें हमारी पिंक कलर की… फिर लखनऊ से आया आदेश, सन्न रह गई पुलिस

fatehpur news today live: पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

कार्रवाई पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से की। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वृंदावन राय, एसएसआई देवेंद्र सिंह, एसआई अखिलेश, एसआई राजन कन्नौजिया, सिपाही दीपक सिंह, सिपाही वीरेंद्र पाल, सिपाही अरुण पाल, सिपाही प्रवेश यादव, सिपाही दुर्गेश सिंह और रंजित कुमार पटेल शामिल रहे।

up fatehpur news: स्वॉट टीम में ये रहे शामिल

इसके अलावा स्वॉट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुशवाहा, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी, कांस्टेबल अभिमन्यु पटेल, कांस्टेबल बृजेश और कांस्टेबल राहुल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *