बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur News) में अजब मामला सामने आया है। यहां पीड़ित को अपनी साइकिल चोरी की रोपोर्ट लिखाने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगानी पड़ी। जिले की पुलिस ने उसे इतना टहलाया कि उसने अपनी गाढ़ी कमाई से खरीदी साइकिल पाने के लिए राजधानी तक जाने से पीछे नहीं हटा। भले ही वह शिकायती पत्र के माध्यम से क्यों न पहुंचा हो।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गांव का है। गांव निवासी शमीम अहमद ने सीएम योगी को शिकायती पत्र भेजा। इसमें उन्होंने बताया कि घर पर उसकी बूढ़ी मां और विधवा बहन नफीसा बेगम रहती हैं। उनकी सुरक्षा की दृष्टि से घर पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं।
यह भी पढ़ेंः- Fatehpur Shiv Mandir: अद्भुत है जागेश्वर धाम की महिमा, दर्शन मात्र से दूर होते कष्ट; पांडवों ने भी की थी पूजा
छत के रास्ते आंगन में पहुंचा चोर
पहले 29 फरवरी 2024 की रात मां और बहन सो रही थी। इसी बीच आधी रात करीब 1.45 बजे एक चोर घर की छत से जीने के रास्ते आंगन में उतरा। वह आंगन में खड़ी पिंक कलर की लेडीज साइकिल चुरा ले गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना सीसीटीवी में कैद
सुबह जगने पर मां और बहन ने देखा कि साइकिल गायब है। सीसीटीवी चेक किया तो उसमें चोर दिखाई दिया। इस पर भाई ने बाईपास चौकी जाकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया। मुकदमा लिखने के लिए कहा। शिकायत पर चौकी इंचार्ज ने मौका मुआयना किया। लेकिन, सीसीटीवी देखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ेंः- Fatehpur Shiv Mandir: थवईश्वर महादेव दिलाएंगे पापों से मुक्ति, अर्जुन ने किया था स्थापित; गुड़ खाकर होते प्रसन्न
प्रार्थना पत्र लेकर लगाती रही चक्कर
कार्रवाई न होने पर 2 मार्च को बहन ने फिर प्रार्थना पत्र दिया। फिर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 7 मार्च को पंजीकृत डाक से एसपी को शिकायती पत्र भेजकर मुकदमा लिखे जाने की गुहार लगाई। फिर फी कोई सुनवाई नहीं हुई। 13 मई को तत्कालीन एसपी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
सीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज
पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी में दिख रहे संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ तक नहीं की गई। सब जगह से थक हारकर आपको शिकायती पत्र भेज रहे हैं। कृपया फतेहपुर एसपी को आदेशित करें कि वह तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कर्रवाई करें। मामले में अब मुख्यमंत्री आदेश के पर मुकदमा लिखा गया है।