पीएम आवास का पैसा लेकर 11 महिलाएं प्रेमियों संग फुर्रपीएम आवास का पैसा लेकर 11 महिलाएं प्रेमियों संग फुर्र

PMAY News: गरीब के रहने के लिए अपनी छत हो, इसके लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है। इसके तहत जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, सरकार उन्हें गर बनाने के लिए आर्थिक मदद करती है। लेकिन, अक्सर ऐसी खबरें आती हैं कि लोग अधिकारियों की मिलीभगत से इसमें भी गड़बड़ी करते हैं।

ऐसा की अनोखा मामला उत्तर प्रदेश से आया है। यहां कुछ महिलाओं ने ऐसा खेल रचा कि प्रदेशभर में चर्चा की विषय का बना हुआ है। जब बात सुनी तो अधिकारी ही नहीं सरकार भी हैरत में है। आखिर इस तरह का भी फ्रॉड किया जा सकता है। शायद किसी ने सोचा भी न होगा।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: ब्यूटी पार्लर से लौटी… तो दूल्हे ने कह दी ऐसी बात, दुल्हन ने मंडप से लौटा दी बरात; किसी को नहीं हो रहा यकीन

मामला प्रदेश के महराजगंज जिले का है। यहां पीएम आवास योजना के लिए लोगों के फॉर्म भरे गए। करीब 2 हजार लाभार्थियों में 11 महिलाओं ने अनोखा कारनामा किया। इसकी वजह से मामला चर्चा में आ गया। वह योजना से मिली पहली किस्त का पैसा लेकर प्रेमियों के साथ भाग गईं।

पीड़ित पुरुष पहुंचे अधिकारियों के द्वार

यह मामला अपने आप में अनोखा है। पीड़ित पुरुषों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। बात सुनी तो अधिकारी सन्न रह गए। मामला सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। अब पहली किस्त पत्नियां लेकर भाग गईं, तो अधिकारियों ने इनकी दूसरी किस्त रोक दी। अब घर का सपना अधर में लटका हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- रहस्यमयी सांप: विकास को 7वीं बार डसा… तो तूल पकड़ा मामला, सरकारी टीम ने इलाज करने वाले अस्पताल से मांगा ब्योरा

रिपोर्ट के अनुसार, जिले में करीब 2,350 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा मिला। अधिकांश लाभार्थी महराजगंज के ठूठीबारी, शीतलपुर, चटिया, रामनगर, बकुल डीहा, खसरा, किशुनपुर और मेधौली गांवों के रहने वाले हैं।

पैसा मिलते ही पतियों को छोड़ दिया

इनमें से कई घरों का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। करीब 11 महिलाओं ने पीएम आवास योजना की पहली किस्त 40 हजार रुपये खाते से निकाल ली। इसके बाद अपने पतियों को छोड़ दिया। ये सभी महिलाएं पैसे लेकर अपने प्रेमियों के साथ भाग गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *